UP Nikay Chunav 2022: वोटर लिस्ट में जुड़वाना है नाम तो इस तारीख तक है ऑनलाइन आवेदन का मौका, नोट कर लें डेट
UP Nikay Chunav 2022: निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण के लिए आदेश जारी कर दिया है. वोटर लिस्ट में परिवर्तन और संशोधन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए तीन दर्जन जिलों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सरकार के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है. मतदाता सूची में परिवर्तन और संशोधन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए तीन दर्जन जिलों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. बाकी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक होगी. निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण के लिए आदेश भी जारी कर दिया.
मतदाता सूची में ना हो कोई गड़बड़ी- राज्य निर्वाचन आयुक्त
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को 36 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने मतदाता सूची की तैयारियों के बारे में जिलाधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि अधिकारी खुद इसका संज्ञान लें और कहीं भी मतदाता सूची में गड़बड़ी मिली तो इसके जिम्मेदार उस जिले के उच्च अधिकारी होंगे.
इन तीन दर्जन जिलों के अधिकारियों के साथ की बैठक
निर्वाचन अधिकारी ने कहा उच्चाधिकारी अपने क्षेत्रों का दौरा कर खुद मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन करें। प्रतिदिन मतदाता सूची की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी स्वयं करें। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सहारनपुर, पीलीभीत, बदायूं, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, ललितपुर, बांदा, फतेहपुर, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, श्रावस्ती, गोंडा, बरेली, शाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, बहराइच, बलरामपुर व संत कबीर नगर के जिलाधिकारी शामिल हैं.
लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए 1 से 4 नवंबर तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, एक से सात नवंबर के बीच दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे. आठ से 12 नवंबर के बीच दावे व आपत्तियों का निस्तारण होगा. 14 से 17 नवंबर तक पूरक मतदाता सूची तैयार कर उन्हें मूल सूची में शामिल किया जाएगा. 18 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा 1 से 4 नवंबर तक वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर अप्लाई करना होगा.