नैनीताल: उत्तराखंड में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे नैनीताल जिले को रेड जोन की कैटेगरी से हटा दिया गया है. यानी अब यहां भी बाकी जिलों की तरह सुबह 7 से शाम 7बजे तक बाजार खुले रहेंगे. वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट गाइडलाइन के प्रतिबन्धों के अनुसार 50 प्रतिशत सवारी के साथ चलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन व उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार जोन निर्धारण की व्यवस्था को समाप्त करते हुए जनपद नैनीताल को रेड जोन से हटा दिया गया है. रात 7 से सुबह 7 बजे तक आमजन के लिए आवागमन समेत अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. नैनीताल में होटल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार खोल दिए गए हैं. सभी के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं.


संचालकों को अपने होटल्स में सैनिटाइजेशन से लेकर मास्क, ग्लव्ज समेत शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. टेबल पर बैठने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी. हाथ धोने, थर्मल स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था करनी होगी. कर्मचारी आवश्यक रूप से मास्क व ग्लव्स पहनेंगे. मेन्यू डिस्पोजेबल होना चाहिए.


वहीं, नैनीताल में शॉपिंग मॉल के लिए भी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं. मॉल के अंदर शारीरिक दूरी की व्यवस्था होगी. थर्मल स्क्रीनिंग व मास्क के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा. दो लोगों के बीच छह फीट की दूरी जरूरी होगी.


धार्मिक स्थलों में सामूहिक रूप से प्रवेश न कराने के लिए कहा गया है. साथ ही बिना मास्क पहने लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी. फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. कतार में भी दूर-दूर खड़ा रहना होगा. वहीं, नैनीताल जिले में भी अन्य जगहों की तरह जिम, बार, सिनेमा हाल, कोचिंग सेन्टर, मनोरंजन पार्क, स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे.