Haldwani News: नैनीताल हल्द्वानी तक बाइक कार ले जाने वाले सावधान हो जाए ये काम नहीं कराया तो सीज हो सकते हैं. शनिवार देर शाम जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने बताया कि अब हल्द्वानी और नैनीताल नगर में ऑटो और ई-रिक्शा के बाद टैक्सी बाइक का सत्यापन भी होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) बनाई जाएगी, ताकि इन वाहनों के संचालन को नियंत्रित किया जा सके. इसके साथ ही, नैनीताल नगर में टैक्सी बाइक चालकों और उनके वाहनों का सत्यापन कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.


जिलाधिकारी वंदना बोली 
बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि हल्द्वानी नगर में पहले ही ऑटो और ई-रिक्शा के सत्यापन, ड्रेस कोड और आई कार्ड वितरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जिन ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने अब तक सत्यापन नहीं कराया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे चालकों का वाहन सीज किया जाएगा और ड्राइविंग लाइसेंस तक निरस्त किया जा सकता है.


कुछ मार्गों को पैदल चलने वालों के लिए आरक्षित 
नैनीताल नगर में व्यापार मंडलों के साथ विचार-विमर्श कर रोड सेफ्टी टीम नो बाइक मार्गों का निर्धारण करेगी. इसके बाद, कुछ मार्गों को केवल पैदल चलने वालों के लिए आरक्षित किया जाएगा. इस कदम से दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सकती है. इसके साथ ही, रोड सेफ्टी को लेकर तमाम उपाय किए जाएंगे, जिनमें सड़क के गड्ढों को समय से भरने और सड़क किनारे सुरक्षा कार्यों को प्राथमिकता देना शामिल है.


कट्स के कारण हो सकती है दुर्घटनाएं 
जिलाधिकारी ने सड़क पर बने डिवाइडरों के बीच जनता के आने-जाने के लिए बनाए गए कट्स को लेकर भी चिंता व्यक्त की. उनका मानना था कि इन कट्स के कारण दुर्घटनाएं हो सकती हैं. इसके लिए पुलिस, आरटीओ, एसडीएम, ब्रीडकुल, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की एक टीम गठित की जाएगी, जो कट्स की स्थान निर्धारण करेगी और सड़क सुरक्षा के अन्य उपायों को लागू करेगी.


विद्यालयों के पास लगेंगे स्पीड ब्रेकर
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों के पास स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए विभाग को हल्द्वानी के सभी विद्यालयों की सूची प्राप्त करने को कहा गया, जिसके बाद सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. 


यह भी पढ़ें : नैनीताल में कारों की नहीं होगी एंट्री, ट्रैफिक जाम से निपटने के नए प्लान से टूरिस्टों को झटका


यह भी पढ़ें : December Grah Gochar: शुक्र-सूर्य और मंगल, दिसंबर में करेंगे दंगल, ग्रह गोचर से इन चार राशियों की बढ़ेगी चिंता