AAI Junior Executive Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 1 नवंबर 2023 से ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. नीचे भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी है. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. यहां पद, योग्यता आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AAI Junior Executive Recruitment 2023: अप्लाई करने की लास्ट डेट और आयु सीमा
AAI द्वार जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 नवंबर 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है, हालांकि अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. 


AAI Junior Executive Recruitment 2023: और शैक्षिक योग्यता कितने पदों पर होगी भर्ती 
इस भर्ती के जरिए जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 496 पदों को भरा जाएगा. जिसमें 199 पद सामान्य हैं. वहीं, 140 पद ओबीसी के लिए, 49 पद EWS के लिए, 75 पद एससी के लिए और 33 पद एसटी के लिए आरक्षित है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का मैथ्स और फिजिक्स से का साथ बीएससी की डिग्री या किसी भी शाखा में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. विस्तृत डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. 


AAI Junior Executive Recruitment 2023: कुल पद - 496
अनारक्षित - 199
ओबीसी - 140
EWS- 49 पद
एससी- 75
एसटी - 33 


AAI Junior Executive Recruitment 2023: कैसे करें अप्लाई 
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर आपको करियर का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इस टैब पर क्लिक करें और अपना अप्लीकेशन फॉर्म भरें.
-  साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- इसके बाद आपको फीस का भुगतान करना होगा.
-  प्रोसेस पूरी करने के बाद फॉर्म को सब्मिट करें  और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.