CBI Safai Karamchari Recruitment 2024: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके जरिए कुल 484 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन का आखिरी मौका है. अगर पात्र उम्मीदवार ने अब तक अप्लाई नहीं किया है तो फौरन कर लें. 9 जनवरी 2024 यानी आज आवेदन की लास्ट डेट है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज है आवेदन करने की लास्ट डेट
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा. 20 दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. एग्जाम फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट 9 जनवरी 2024 है.  


कितने पदों पर होगी भर्ती
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 484 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें महाराष्ट्र के लिए 118 पद, 78 पद उत्तर प्रदेश, 76 पद गुजरात, बिहार के लिए 76 पद, 24 पद मध्यप्रदेश,  राजस्थान के लिए 55 पद, दिल्ली में 21, ओडिशा में 2, छत्तीसगढ़ में 20 पद भरे जाएंगे.


महाराष्ट्र - 118 पद
उत्तर प्रदेश- 78 पद
गुजरात - 76 पद
बिहार -  76 पद 
मध्यप्रदेश - 24 पद
राजस्थान  - 55 पद
दिल्ली - 21 पद


आयुसीमा और एग्जाम फीस
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुवर्ग में छूट का भी प्रावधान भी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये एग्जाम फीस देनी होगी. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का 10वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. बता दें कि उच्च योग्यता वालों को भर्ती में कोई वरीयता नहीं मिलेगी.


परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण तारीख
प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉललेटर डाउनलोड - जनवरी 2024 
कब होगा मेन एग्जाम - फरवरी 2024 (ऑनलाइन मोड में)
कब आएगा रिजल्ट - फरवरी 2024
स्थानीय भाषा का टेस्ट - मार्च 2024 (जोन वाइज)
एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें. 


आईबीपीएस की ओर से ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी, इसमें अंग्रेजी, जीए, गणित, रीजनिंग के 70 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें पास होने वाले कैंडिडेट को स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा जो 30 अंकों का होगा. नीचे ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है, जहां आप भर्ती से जुड़ी जानकारी विस्तार से पढ़ सकते हैं. ध्यान रहे गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. 


नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें