Dak vibhag Bharti 2023: भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन, सोर्टिंग असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत कुल 1899 पद भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  https://dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर जाना होगा. जानकारी के लिए बता दें ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1899 पदों पर होगी भर्ती 
जिसमें मल्टीटास्किंग स्टाफ, पोस्टमैन, सोर्टिंग असिस्टेंट, मेल गार्ड और पोस्टल एसिस्टेंट के पद शामिल हैं. ध्यान रहे इसके लिए केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी पात्रता और शर्तों को डाक विभाग के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जरूर पढ़ लें. गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.


पदों क संख्या - 1899
पोस्टल असिस्टेंट - 598
सॉर्टिंग असिस्टेंट - 143
पोस्टमैन - 585
मेलगार्ड- 3
मल्टी टास्किंग स्टाफ -  570


10 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू हो रही है, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 9 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक करेक्शन विंडो ओपन रहेगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर जाना होगा. 


जरूरी शैक्षिक योग्यता
पोस्टल असिस्टेंट और सार्टिंग असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएट होने के साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. पोस्टमैन के पदों पर आवेदन करने वालों का इंटरमीडिएट होना जरूरी है, साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. एमटीएस के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. 


आयुसीमा और एग्जाम फीस
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एमटीएस के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए. सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/महिला के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. एग्जाम फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. 


Watch: विधानसभा में अखिलेश की ललकार पर योगी की यलगार, कहा- गोमती रिवर फ्रंट में हुआ भ्रष्टाचार का बड़ा खेल