IB ACIO Recruitment 2023: आईबी में नौकरी का बढ़िया मौका, ग्रेजुएट के लिए निकली 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती
IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके जरिए कुल 995 पदों को भरा जाएगा. www.mha.gov.in या www.ncs.govin पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. देखें भर्ती से जुड़ी डिटेल.
IB ACIO Recruitment 2023: गृह मंत्रालय के जरिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- ग्रेड-2 //एग्जीक्यूटिव एग्जाम 2023 का भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके जरिए एसीआईओ के 995 पदों को भरा जाएगा. आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.govin पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IB ACIO Recruitment 2023: पद और आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां
आईबी एसीआईओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 25 नवंबर 2023 से हो चुकी है. उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 15 दिसंबर 2023 तक का समय है. भर्ती के जरिए कुल 995 पद भरे जाएंगे.जिसमें 377 पद सामान्य, 222 ओबीसी, 129 EWS, 134 एससी और 133 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं.
IB ACIO Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है. एससी-एसटी वर्ग को अधिकतम आयु में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी.
IB ACIO Recruitment 2023: कैसे होगा सिलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन टियर-1, टीयर-2 और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. टियर-1 की लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो 100 अंकों के होंगे. इसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय होगा. इसमें कुल पांच सेक्शन करेंट अफेयर्स, सामान्य अध्य्यन, रीजनिंग, अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से 20-20 सवाल पूछे जाएंगे.
जो उम्मीदवार टियर-1 परीक्षा में सफल होंगे, उनको टियर-2 एग्जाम के लिए लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा डिस्क्रिप्व पेपर मोड में होगी. 50 अंकों की इस परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय होगा. जिसमें 30 नंबर निबंध, 20 नंबर इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन व प्रेसीज राइटिंग के लिए होंगे. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें. यहां आपको विस्तृत जानकारी मिल जाएगा. गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Watch: बाबर का जिक्र करते हुए महंत राजूदास ने इस्लाम पर दिया विवादित बयान