UP ITI entrance result: यूपी में आईटीआई प्रवेश परीक्षा के पहले चरण का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें नतीजे
ITI Entrance Result in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. इन नतीजों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधिकारिक साइटों पर चेक कर सकते हैं.
ITI Exam Result 2024: आईटीआई प्रवेश परीक्षा का प्रथम चरण का परिणाम घोषित हो गया है. पहले चरण के नतीजों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 16 अगस्त तक होगी. उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) अलीगंज लखनऊ ने सत्र 2024-25 (एक साल) और 2024-26 (दो साल) के लिए राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में प्रवेश के लिए प्रथम चरण का चयन परिणाम घोषित कर दिया है.
विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग और अधिशासी निदेशक एससीवीटी अभिषेक सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थी अपने परिणाम को आधिकारक वेबसाइट या दूसरी वेबसाइट पर देख सकते हैं. प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया 10 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक (अवकाश समेत) तय की गई है.