Latest Job Updates 2023: न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने प्रशासनिक अधिकारी (सामान्यज्ञ और विशेषज्ञ) स्केल-1  के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल दी गई है. आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NIACL Recruitment 2023: पदों की डिटेल
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www. newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
इस भर्ती के तहत कुल 450 पद भरे जाएंगे. जिसमें 67 पद एससी, 33 पद एसटी, 121 पद ओबीसी और 33 पद  EWS के लिए आरक्षित हैं, जबकि 184 पद अनारक्षित हैं. 


NIACL Recruitment 2023: रिस्क इंजीनियर- 36 पद
ऑटोमोबाइल इंजीनियर - 96 पद
लीगल- 70 पद
अकाउंट- 30 पद
हेल्थ- 75 पद
आईटी- 23 पद
सामान्यज्ञ- 120 पद


NIACL Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
आईटी स्पेशलिस्ट -IT या कंप्यूटर साइंस में B.E/B.tech/M.E/m.tech या M.C.A 60 प्रतिशत अंकों के साथ ( एससी/एसटी/PwBD के लिए 55 प्रतिशत)
अकाउंट- चार्टेड अकाउंट (ICAI) और किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन 60 फीसदी अंकों के साथ. ( एससी/एसटी/PwBD के लिए 55 प्रतिशत).
लीगल ऑफिशर - लॉ से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन.( एससी/एसटी/PwBD के लिए 55 प्रतिशत).


NIACL Recruitment 2023: आयु सीमा
1 अगस्त 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. (जन्म 2 अगस्त 1993 से पहले और 1 अगस्त 2002 के बाद न हुआ हो.) हालांकि, आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. उम्मीदवार को 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये शुल्क है. 


NIACL Recruitment 2023: 21 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई
भर्ती की शुरुआत 1 अगस्त 2023 से हो रही है. उम्मीदवार 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फेज-1 के ऑनलान परीक्षा की संभावित तारीख 9 सितंबर 2023 है जबकि ऑनलाइन व्याख्यात्मक एग्जाम की तारीख 8 अक्टूबर 2023 है.