Railway recruitment 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) (उत्तरी रेलवे) ने अलग-अलग डिविजन में कई ट्रेड के लिए अप्रेंटिस के 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली हैं. जिसमें फिटर, कारपेंटर, वेल्डर, इलेक्ट्रेशियन समेत कई ट्रेड शामिल हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcnr.org या apprentice.rrcner.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण डिटेल
इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 11 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2024 है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर लें. 


Railway Recruitment 2023: आयु सीमा
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु वर्ग में ओबीसी के लिए 3 साल और एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 साल छूट का प्रावधान है. आयु की गणना 11 जनवरी 2024 से की जाएगी. 


Railway Recruitment 2023: पात्रता
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. 


Railway Recruitment 2023: एग्जाम फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मदीवार को 100 रुपये एग्जाम फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग और महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. 


Railway Recruitment 2023: क्या होगी चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. कैंडिडेट्स का चयन 10वीं और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. दोनों के लिए 50-50 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें. यहां आवदेन संबंधी विस्तृत डिटेल आपको मिल जाएगी. नीचे ऑफिशियल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक दिया गया है. 


Railway Recruitment 2023: ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें