SSC CGL 2023 Result Out: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स को फॉलो कर फटाफट करें चेक
SSC CGL 2023 Result Out: एसएससी ने टियर-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल में कुल 7859 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है.
SSC CGL 2023 Result Out: कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. एसएससी ने टियर-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि सीजीएल 2023 के तहत कुल 8415 पदों पर भर्ती की जानी है.
19 सितंबर को आया था टियर-1 का रिजल्ट
बता दें कि एसएससी सीजीएल 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत अप्रैल 2023 में हुई थी. एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट 19 सितंबर 2023 को जारी किया गया था. जिसके बाद टियर-2 परीक्षा 26 अक्टूबर 2023 व 27 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी. एसएससी सीजीएल में कुल 7859 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद होमपेज पर, "परिणाम" सेक्शन देखें.
- इसके बाद यहां दिए गए सीजीएल फाइनल रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगा.
- अब आप उसमे अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
- अपना रिजल्ट देखने के बाद आप उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें.
SSC CGL 2023 Toppers: एसएससी सीजीएल 2023 टॉपर्स की लिस्ट
रैंक 1- सौरभ कुमार वर्मा
रैंक 2- सुमित्रो भट्टाचार्या
रैंक 3- रोहित यादव
रैंक 4- प्रकाश सिंह
रैंक 5- अरुण कुमार
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत होने वाली सीजीएल भर्ती के तहत केंद्र सरकार के तहत आने वाले विभागों-मंत्रालयों में उम्मीदवारों को काम करने का मौका मिलता है. एसएससी सीजीएल एग्जाम में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. इस साल यह परीक्षा दो टियर में आयोजित की गई थी.