SSC JE Recruitment 2023: एसएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 26 जुलाई 2023 यानी आज जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसे आप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. साथ ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SSC JE Recruitment 2023: 16 अगस्त तक कर पाएंगे आवेदन
बता दें कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2023 है. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले एक बाद भर्ती नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें. यहां भर्ती संबंधी अधिक जानकारी दी गई है. 


SSC JE Recruitment 2023: जरूरी शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो पदवार अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है. हालांकि अधिकतम आयु वर्ग में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट का भी प्रावधान है. 


SSC JE Recruitment 2023: आवेदन संबंधी जानकारी
बता दें कि एसएससी जेई भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2023 है. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. किसी दूसरे मोड से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही एग्जाम फीस का भुगतान करना भी अनिवार्य है. तभी आपका फॉर्म वैध माना जाएगा. 


SSC JE Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार को 100 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी महिला, दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.  


SSC JE Recruitment 2023: कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को पेपर-2 देना होगा, जो डिस्क्रिप्टिव होगा. दोनों पेपर में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.