UP BEd Exam 2024: उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में बीएड में दाखिला लेने के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड आधारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं. सभी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र आधारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर से प्राप्त कर सकते हैं. यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा 09 जून 2024 को होनी प्रस्तावित है. इस साल प्रदेश से आवेदकों की संख्या लाखों के पार है. पेपर देने जाने से पहले एक बार परीक्षा का पैटर्न जरूर जान लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा का पैटर्न
यूपी में इस साल होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा एक कॉमन एंट्रेस टेस्ट के माध्यम से हो रही है. इसके लिए खास तौर पर एग्जाम पैटर्न बनाया गया है. जो नीचे बताया गया है.


- प्रवेश परीक्षा में कुल मिलाकर दो पेपर होंगे.
- हर एक पेपर में 100 सवाल होंगे.
- पूरी परीक्षा 200 सवालों की होगी.
- प्रवेश परीक्षा का हर सवाल 2 अंक का होगा.
- इस तरह पूरी परीक्षा 400 अंकों की होगी.
- हर पेपर के लिए निर्धारित समय 3 घंटे है.
- दोनों पेपर को मिलाकर परीक्षा 6 घंटे में समाप्त होगी.
- परीक्षा में कुल 4 विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.
- इन विषयों में सामान्य ज्ञान, भाषा( हिंदी या अंग्रेजी में से कोई एक ), जनरल एप्टीट्यूड और विषय योग्यता है.
- हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे.


09 जून को परीक्षा खत्म होने के बाद इसका परिणाम 30 जून 2024 को जारी किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसलिंग के बाद सभी अभ्यार्थी दाखिला ले सकते हैं.


इन विश्वविद्यालयों में हो सकेगा दाखिला


- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
- महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
- डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
- डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद
- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
- बुन्देलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ( संचालित विश्वविद्यालय )
- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, गोरखपुर
- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, 
- इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय. इलाहाबाद ( रज्जू भैया विश्वविद्यालय, प्रयागराज )
- जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिध्दार्थनगर
- ख्वाजा मोईद्ददीन चिश्ती विश्वविद्यालय, लखनऊ
- गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा
- महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आमजगढ़
- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर
- राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़