UP Police Bharti 2023 Update: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा, इसका इंतजार लाखों उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने भर्ती को लेकर अपडेट आ सकती हैं. बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा 52 हजार कांस्टेबल सहित कुल 67 हजार पदों पर भर्ती की जानी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओटीआर भरना जरूरी 
यूपी पुलिस भर्ती में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) लागू किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड की ओर से टेंडर जारी किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक इस महीने के आखिरी तक सक्षम एजेंसी का चयन करने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/  के जरिए भर्ती से संबंधित लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं. 


कितने पदों पर होगी भर्ती
बोर्ड की ओर से सिपाही के 52,699 पद, एसआई के 2469,  रेडियो ऑपरेटर के 2430, कंप्यूटर ऑपरेटर के 927 और जेल वार्डर के 2833 पद समेत कुल 67 हजार पदों को भरने की तैयारी है. हालांकि इनकी संख्या में कटौती या इजाफा हो सकता है. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कॉस्टेबल के लिए 12वीं पास, एसआई के लिए ग्रेजुएट युवा अप्लाई कर सकेंगे. 


क्या होगा एग्जाम पैटर्न
उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स को अगले चरण यानी पीईटी, पीएमटी, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल टेस्ट की बात करें तो 2018 कांस्टेबल भर्ती के अनुसार पुरुषों को 4.8 किलोमीटर दौड़ 25 मिनट और महिलाओं के लिए 2.4 किलोमीटर 14 मिनट में पूरी करनी थी. 
इस बार फिजिकल टेस्ट का क्या फॉर्मेट होगा यह नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा. 


पिछले एग्जाम की कटऑफ
साल 2018-19 में आयोजित की गई कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 185.34, ओबीसी के लिए 172.32, एससी के लिए 145.39 और एसटी के लिए 119.19 अंक  कटऑफ थी. इस साल आयोजित की जाने वाली कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा की कटऑफ परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए यूपी पुलिस भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करते रहें. 


Jobs: ग्रेजुएट के लिए जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें अप्लाई