यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा फिर अटक न जाए, 25 सवाल रद्द, 29 प्रश्नों के एक से ज्यादा आंसर सही, कोर्ट न पहुंच जाएं अभ्यर्थी!
UP Police Constable Exam update: लाखों युवा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने हाल ही में यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की जारी की है. अभ्यर्थियों से मांगी गई आपत्तियां की विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद कुल 70 सवालों पर आपत्तियां उचित मानी गईं..
UP Police Bharti Update: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर (UP Police Final Answer Key) जारी हो गई है. पांच दिनों में अलग अलग 10 पालियों में हुई इस भर्ती परिक्षा की फाइनल आंसर की को भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. उत्तर कुंजी चेक करने के लिए अभ्यर्थी को अपनी Login जानकारी का उपयोग करना होगा. यह उत्तर कुंजी https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx लिंक पर उपलब्ध है, जहां से अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी को देख सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की जारी होने के बाद से अभ्यर्थी सरकारी रिजल्ट 2024 पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा अहम अपडेट (Important update by UP Police Recruitment Board)
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को हुए रिटिन एग्जाम के 10 पालियों के प्रश्न पत्रों की 'आंसर की' को पहले अस्थाई रूप से वेबसाइट पर रिलीज किया था. इस पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं. इस प्रोसेस के बाद, एक्सपर्ट्स द्वारा की गई समीक्षा में कुल 70 क्वेश्चन पर आपत्तियां उचित मानी गईं. समीक्षा के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
निरस्त हुए 25 सवाल (25 questions canceled)
25 सवालों में त्रुटियां पाए जाने के कारण उन्हें निरस्त (canceled) किया गया है. इन प्रश्नों के नंबर आवंटित करने का निर्णय इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट याचिका संख्या-2669 (एम०बी०) / 2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम उ०प्र० लोक सेवा आयोग में स्वीकृत व्यवस्था के अनुसार किया जायेगा.
एक से ज्यादा सही विकल्प पाए गए (More than one correct option was found)
29 प्रश्नों के लिए एक से ज्यादा उत्तर विकल्प सही पाए गए. इसलिए अगर किसी कैंडीडेट ने इन विकल्पों में से किसी एक को चुना है, तो उसे उस उत्तर के लिए पूर्ण अंक दिए जाएंगे. 16 प्रश्नों के आंसर ऑप्शन में चेंजिस किए गए हैं.
कैसे चेक करें अंतिम उत्तर कुंजी (How to check final answer key)
UPPRPB ने 2 नवंबर को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की 'फाइनल आंसर-की' जारी की थी और साथ में नतीजों को जारी करने के संभावित डेट्स की जानकारी भी दी थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in जाकर इस सरकारी नौकरी की फाइनल आंसर-की देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की और रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और प्रश्न पुस्तिका क्रमांक को दर्ज करना होगा. उम्मीदवार फाइनल आंसर-की 9 नवंबर तक ही डाउनलोड कर सकेंगे.इस अंतिम उत्तर कुंजी के बाद किसी भी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति स्वीकार नहीं होगी और इसे अंतिम रूप से मान्यता दी जाएगी.
अगले चरण की तैयारी (Preparing for the next phase)
भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए योग्य अभ्यर्थियों की लिस्ट और डेट जल्द ही uppbpb.gov.in पर जारी कर दी जाएगी. गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा का पिछला प्रयास फरवरी में पेपर लीक की घटना और छात्रों के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके बाद नई परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई.
कब जारी होगा रिजल्ट? (When will the result be released?)
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से आई आधिकारिक सूचना के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 को नवंबर के तीसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है.