UP Police Physical: सिपाही भर्ती रिजल्ट के बाद फिजिकल टेस्ट कब होगा, संभावित तारीख आई
UP Police Physical Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद अब फिजिकल टेस्ट की संभावित तारीख भी सामने आ चुकी है. तारीख के सामने आते ही अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
UP Police Constable Result 2024 Latest Updates: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जारी हो चुका है और अब फिजिकल टेस्ट की संभावित तारीख भी सामने आ गई है. दिसंबर के तीसरे सप्ताह में फिजिकल टेस्ट कराया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क फिजिकल टेस्ट दिसंबर 2024 शुरू कर दी जा सकती है. ध्यान देने वाली बात है कि फिजिकल टेस्ट कहां होगा, कितने दिन में हो फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन अभ्यर्थियों को अब फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
क्या है फिजिकल टेस्ट में
लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जिन लोगों ने परीक्षा पास कर ली है वो उम्मीदवार अब शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएंगे. शारीरिक मानक परीक्षण में पुरुष व महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए दौड़ में में पास होना अनिवार्य होगा. हाईट और चेस्ट (सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए) का मापन किया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
फिजिकल टेस्ट की तारीख भी तय! (UP Police Physical Test Date)
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की फिजिकल टेस्ट की संभावित तारीख दिसंबर के तीसरे सप्ताह है. ध्यान देने वाली बात है कि फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को तय 25 मिनट की समय सीमा में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों को तय 14 मिनट के समय में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी. इसके अलावा 79 सेंटीमीटर पुरुष उम्मीदवारों के सीने का माप होना चाहिए और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर माप होना चाहिए. एसटी वर्ग के लिए बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए. न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव जरूरी है.
वीडियो देखें- UP Police Cut Off: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की जनरल से लेकर SC-ST, OBC और EWS की कितनी कटऑफ