यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा से पहले हेल्प लाइन नंबर जारी, किसी भी समस्या के लिए यहां करें कॉल
UP Police Bharti Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. अभ्यर्थी हेल्पडेस्क नंबर 044-47749010 पर संपर्क कर सकते हैं.
UP Police Bharti Exam: यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर अब कम ही समय बचा है. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिखित परीक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है. अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर से अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
हेल्प लाइन नंबर जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. अभ्यर्थी हेल्पडेस्क नंबर 044-47749010 पर संपर्क कर सकते हैं. भर्ती बोर्ड के मुताबिक, सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में 48,17,441 अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके लिए सभी 75 जिलों में 2377 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
कंट्रोल रूम होगी निगरानी
प्रत्येक पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. केंद्रों की गहन निगरानी के लिए जिलों के अलावा बोर्ड में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फेस रिकग्निशन आदि तकनीक की मदद से संदिग्धों को पकड़ा जा सकेगा.
चार विषयों से पूछे जाएंगे सवाल
यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा में चार विषयों सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा और मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. ओएमआर आधारित प्रश्न पत्र कुल 300 अंकों का होगा, जिसे दो घंटे में हल करना होगा. बोर्ड ने प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक निर्धारित किए हैं. साथ ही ऋणात्मक अंक का प्रावधान भी किया है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -0.5 ऋणात्मक अंक प्रदान किए जाएंगे. प्रत्येक पाली में प्रश्न पत्र अलग-अलग होगा.
17 और 18 फरवरी को होगी लिखित परीक्षा
बता दें कि यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित होगी. इससे पहले साल 2018-19 में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में जनरल की कटऑफ 300 में से 185.34 थी. वहीं, ओबीसी की 172.32, एससी की 145.39 और एसटी की 114.19 थी.
यह भी पढ़ें : CBSE Board Exam 2024 : सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं कल से, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइन