यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नया पेंच, 25 सवालों के जवाब ही गलत पाए गए
UP Police Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करेगा. इस परीक्षा में लगभग 48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे और परिणाम की तारीख और समय की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वालों के लिए परीक्षा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट है. दरअसल आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित परीक्षा की फाइनल आंसर की शनिवार शाम जारी कर दी गई है. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आंसर की जारी की है. आपको बता दें कि इस साल अगस्त में 60 हजार से अधिक पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में पूछे गए 25 सवालों को निरस्त किया गया है. बाकी के 29 सवालों का एक से ज्यादा सही विकल्प होने पर सही जवाब देने वालों को अंक दिए जाएंगे. उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं.
बोर्ड का कहना है कि कुल 70 सवालों को लेकर आपत्तियां आई थीं. आपत्तियों को सही पाए जाने पर संबंधित 25 सवालों को हटा दिया गया है. इनके अंकों का वितरण हाईकोर्ट के निर्देश के मुताबिक किया जाएगा.
वहीं 16 सवालों के विकल्पों मे बदलाव किया गया है. मालूम हो कि बोर्ड ने पिछले महीने उम्मीदवारों से आपत्ति दर्ज करने को कहा था. इन आपत्तियों की बाद में जांच की गई थी. इस समय बोर्ड लिखित परीक्षा की कट ऑफ जारी करने की तैयारी कर रहा है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा दो चरणों में हुई थी: 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त, 2024. चूंकि परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी. परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार पीएसटी, पीईटी और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आगे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: यूपी- उत्तराखंड में चल रही ये पांच बड़ी भर्तियां, जानें कैसे करना है अप्लाई