JEECUP 2024 Exam Postponed: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की डेट बढ़ा दी गई है. इसके बाद अब पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को एक और मौका मिल गया है. जो छात्र आवेदन करने से रह गए हैं, अब वह आवेदन कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रवेश परीक्षा की नई डेट  
जानकारी के मुताबिक, यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ा दी गई है. साथ ही रजिस्ट्रेशन करने की डेट भी बढ़ा दी गई है. ऐसे में जो छात्र किसी वजह से अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे अब अप्लाई कर सकते हैं. यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 22 मार्च 2024 के बीच करना था. हालांकि, अब डेट बढ़ा दी गई है. वहीं, यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए 10 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 


यहां करें पंजीकरण 
माना जा रहा है कि अब मई के बाद ही यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा हो सकेगी. जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं वह जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट के होम पेज पर एप्लिकेशन लिंक क्लिक करना होगा. 


फॉर्म सबमिट हो जाएगा 
इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां छात्रों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा. फ‍िर फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करें और फॉर्म को सबमिट कर दें. जानकारी के मुताबिक, अनारक्षित और ओबीसी श्रेणियों के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 300 रुपये है. जबकि एससी और एसटी श्रेणियों के छात्रों के लिए 200 रुपये का शुल्क रखा गया है. 


यह भी पढ़ें : यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी!, 2025 का एग्‍जाम कैलेंडर जारी