Driver Recruitment in UP Roadways, लखनऊ: रोजगार की तलाश लगे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा नौकरी की सौगात लाया गया है. निगम को बसों के संचालन के लिए चालक खोजे जा रहे हैं जिसके लिे यूपीएसआरटीसी की ओर से प्रदेश के अलग अलग जिलों में रोजगार मेला चलाया जाएगा. ये मेले अलग-अलग तिथियों पर लगेंगे. निगम की बसों में अगर आप भी ड्राइवर बनना चाहते हैं तो आपको भी इस मेले में शामिल होना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोजगार मेले का आयोजन 
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है कि अन्य सरकारी विभागों के जैसे ही परिवहन निगम भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करना के लिए नवंबर के आखिरी सप्ताह में रोजगार मेले आयोजित करने वाला है. 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक परिवहन निगम अलग अलग क्षेत्रों में रोजगार मेले आयोजित किया जाएगा जिसमें चालकों की भर्ती संविदा पर किया जाएगा. 


कहां-कहां कब रोजगार मेला?
नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ से लेकर गोरखपुर में 28 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इसी कड़ी में अगले महीने यानी दिसंबर की 2 तारीख को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली से लेकर अयोध्या और वाराणसी में मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद दिसंबर की 6 तारीख को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन से लेकर आजमगढ़ में मेले का आयोजन किया जाएगा. सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा से लेकर प्रयागराज में 10 दिसंबर को रोजगार मेला लगाया जाएगा.  


नौकरी के लिए जरूरी चीजें
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी कि आने वाले महीने तक 7,188 चालकों की भर्ती संविदा पर होगी. महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए 7000 बसों का परिवहन निगम संचालन करने वाला है. इसके लिए चालकों की जरूरत होगी. रोजगार मेले में 23.6 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार होने चाहिए और आठवीं तक पढ़ा होना अनिवार्य है. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और न्यूनतम 2 साल तक गाड़ी चलाने का अनुभव हो जरूरी है.


कब-कब मुख्य स्नान?
ध्यान देने वाली बात है कि जनवरी 2025 में कुंभ मेला लगेगा. इस भव्य मेले को तीन चरणों में बांट दिया गया है. 12 से 23 जनवरी तक पहला चरण, 24 जनवरी से 7 फरवरी तक दूसरा चरण और तीसरा तरण 8 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा. 13, 14, 29 जनवरी को मुख्य स्नान है. 3, 12 और 26 फरवरी को भी मुख्य स्नान है. मौनी अमावस्या जोकि मुख्य स्नान पर्व है 29 जनवरी को पड़ रहा है. 


और पढ़ें- UP Police Physical: सिपाही भर्ती रिजल्ट के बाद फिजिकल टेस्ट कब होगा, संभावित तारीख आई 


और पढ़ें- क्यों भारत में सरकारी नौकरी की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है?