UP Scholarship News (अतीक अहमद): उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को मिलने वाली स्कॉलरशिप से जुड़ी जरूरी खबर है. इस वर्ग में जो भी छात्र छात्राएं पहली बार शैक्षिक क्षेत्र में आवेदन करने जा रहे हैं, उनको इस बार ज्यादा ध्यान रखना होगा और सतर्क रहना होगा. उनके आधार कार्ड में कोई दिक्कत तो नहीं है. अगर कोई दिक्कत है तो उसको पहले ही समय रहते ठीक करवा लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल समाज कल्याण विभाग ने इस बार कक्षा 9, 10, 11, 12, स्नातक और स्नातकोत्तर कई और पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग संशोधित छात्रवृत्ति के लिए अलग-अलग नियमावली तैयार की है. इन दोनों ने निमायवाली को लागू किए जाने पर ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप भी अब बदल जाएगा. इस नए प्रारूप में आवेदक को अपना आधार सबसे पहले दर्ज करवाना होगा. 


बता दें कि अब आधार अथानिटिकेशन होते ही आवेदक का नाम ,पता,फोटो वह अन्य आवेदक का पूरा डाटा नए प्रारूप में ऑटोफिल हो जाएगा, अगर आधार में कोई भी कमी हुई तो आपका आवेदन निरस्त हो सकता है. इन वर्गों के छात्र-छात्राओं को पहले से छात्रवृत्ति और फीस भरपाई कि जो सुविधा मिलती रही है, उन्हें भी अब उन्हें भी नई कक्षाओं के लिए नए प्रारूप पर आवेदन करना होगा. फिलहाल ऐसे सभी छात्र-छात्राओं का पूरा डाटा संकलित कर लिया गया है. 


बदलाव में अब ये खास रहेगा
- समाज कल्याण का छात्रवृत्ति पोर्टल अब साल भर खुला रहेगा.
- देर से परिणाम आने पर अब आवेदन से वंचित नहीं होगे छात्र. 
- छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में छात्रवृत्ति और फीस आने को लेकर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 
- कक्षा 9 और 10 के छात्र छात्राओं को अगस्त ,सितंबर में आवेदन करने पर नवंबर तक छात्रवृत्ति उनके अकाउंट में पहुंचा दी जाएगी. ‌
- कक्षा 11 और 12 के छात्र छात्राओं के ऊपर के कक्षाओं को लेकर उनकी छात्रवृत्ति जनवरी-फरवरी तक उनके अकाउंट में आएगी.