UPPSC Jobs: यूपी में निकली इंजीनियरों की बंपर भर्ती, जानें कहां और कब तक कर सकेंगे आवेदन
UPPSC Assistant Engineer Online Form 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. आवदेन 17 दिसंबर 2024 से शुरु हो गया है. आइये विस्तार से बताते हैं पदों की संख्या, योग्यता और परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी.
UPPSC AE Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर (AE)के 604 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 582 पद सामान्य चयन के हैं और 22 पदों पर विशेष चयन होगा. आवेदन, योग्यता और परीक्षा आदि को लेकर पूरी जानकारी इस प्रकार है.
ऑनलाइन आवेदन की तारीखें
- कब से आवेदन: 17 दिसंबर 2024 से आवेदन शुरू हो गया है.
- आवेदन की आखिरी तारीख: आवेदन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025
- फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तिथि: 24 जनवरी 2025 तक आवेदन के फॉर्म में करेक्शन की जा सकेगी.
आयु सीमा
- 21 से 40 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
- आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी.
यह भर्ती प्रक्रिया तीन साल बाद आयोजित की जा रही है. इससे पहले 2021 में 283 पदों के लिए आवेदन लिए गए थे.
UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 का शेड्यूल
- परीक्षा की तारीख: 22 दिसंबर 2024
- पहली पाली: सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक
- दूसरी पाली: दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक
- 5.76 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश
1. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा.
2. एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और ID प्रूफ (ऑरिजनल और फोटोकॉपी) अनिवार्य रूप से लाना होगा.
3. परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे.
4. परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा.
भर्ती और परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए uppsc.up.nic.in पर विजिट करें.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं New Jobs Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये पढ़ें: यूपी पुलिस के फिजिकल टेस्ट से पहले न करें ये पांच गलतियां, एडमिट कार्ड आज से मिलेगा