क्या होता है RO ARO पद, कितनी सैलरी और कौन दे सकता है ये एग्जाम
UPPSC ने RO ARO परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2024 को आयोजित करने का फैसला किया था. आरओ और एआरओ का मतलब समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी से है.
UPPSC RO ARO Examination: प्रयागराज में इस समय यूपीपीएससी के बाहर छात्रों का आंदोलन जारी है. आज छात्रों को आंदोलन करते हुए चौथा दिन हो गया है. यूपीपीएसी की ओर से छात्रों की कुछ मांगें मान ली गई हैं और कुछ बाकी हैं लेकिन छात्रों का कहना है कि जब तक सारी मांगें आधिकारिक रूप से नहीं मान ली जाएंगी वे हटेंगे नहीं. इस सबके बीच एक शब्द जो आपको बहुत सुनने को मिलेगा वह है आरओ एआरओ. तो आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.
दरसअल अगले महीने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग RO ARO भर्ती की परीक्षा दोबारा लेने वाला था. इस बीच छात्र आंदोलित हो उठे. आइए आपको बताते हैं कि आरओ एआरओ की फुल फॉर्म क्या है? इस भर्ती के तहत चुने जाने वालों को कितनी सैलरी मिलेगी ? इस भर्ती के लिए कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं? आरओ का फुल फॉर्म है रिव्यू ऑफिसर या समीक्षा अधिकारी. वहीं एआरओ का मतलब है असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर यानी सहायक समीक्षा अधिकारी .
इन पदों के लिए योग्यता की बात की जाए तो ग्रेजुएट उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष है. आरओ एआरओ के पदों के लिए युवाओं को प्री और मेंस परीक्षा देनी होती है. प्री एग्जाम को बस क्वालिफाई करना होता है. मेंस परीक्षा 400 अंकों की होती है.
आरओ और एआरओ में लेवल- 7 और लेवल-8 के मुताबिक वेतन दिया जाता है. जिसमें बेसिक सैलरी ही 44,900-1,42,400 तक है. इसके अलावा इसमें अन्य तरह के भत्ते भी शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें-
Prayagraj Protest: छात्रों के आगे झुका लोक सेवा आयोग, UPPSC Pre परीक्षा एक दिन ही होगी, RO ARO पर असमंजस
पेपर लीक, कॉपियों की अदला-बदली से नॉर्मलाइजेशन तक... क्यों विवादों के घेरे में यूपी लोक सेवा आयोग