UPSC Prelims Result 2023 declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने  यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 (UPSC Prelims Exam 2023 Result) के परिणामों की घोषणा आज यानी 12 जून को कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वह यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई 2023 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कराया था. जो उम्मीदवार यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं. उनको मेंस एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा. बता दें कि मुख्य परीक्षा का आयोजन इसी साल 15 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीवार अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 


कैसे डाउनलोड करें यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 रिजल्ट 
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं.
- इसको डाउनलोड करें और आगे जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


क्या है यूपीएससी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न
बता दें कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के तीन चरणों में होती है. पहले चरण में प्रारंभिक परीभा का आयोजन किया जाता है. जो परीक्षार्थी इसमें सफल होते हैं, उनको मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है. एग्जमा का तीसरे चरण व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार होता है.