UPSSSC Draftsman and cartographer Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ड्राफ्टमैन और कार्टोग्राफर के 283 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, यह भर्तियां जल संसाधन और कृषि विभाग के तहत की जाएंगी. आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नीचे आवेदन से जुड़ी विस्तृत डिटेल दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSSSC Draftsman and cartographer Recruitment: पदों की संख्या 
कुल पद - 283 पद 
सामान्य - 172 पद (सामान्य चयन) 
78 पद - विशेष चयन 
33 पद - (कृषि विभाग) सामान्य चयन 


UPSSSC Draftsman and cartographer Recruitment: कब से कर पाएंगे अप्लाई
यूपीएसएसएससी ने इन पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 8 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एग्जाम फीस और आवेदन में करेक्शन 15 जनवरी तक कर सकते हैं. उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ध्यान रहे किसी अन्य मोड से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 


UPSSSC Draftsman and cartographer Recruitment: शैक्षिक योग्यता 
नक्शानवीस -  उम्मीदवार के पास वास्तु सहायक का तीन साल का डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो या नक्शानवीस का का सर्टिफिकेट हो. 
मानचित्रकार - मानचित्रकारिता में सर्टिफिकेट. या आर्किटेक्ट में तीन साल का डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.
आयु सीमा -  
नक्शानवीस के लिए - 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
मानचित्रक के लिए  -  न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष. 


UPSSSC Draftsman and cartographer Recruitment: कैसे हो सिलेक्शन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) के स्कोर कार्ड के आधार पर किया जाएगा. यानी जो उम्मीदवार यूपी पीईटी 2022 में शामिल हुए थे, वह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम वाले मेन एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा. आवेदन के लिए उम्मीदवार को 25 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा. यह सभी वर्गों के लिए समान है. 


आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. यहां आवेदन संबंधी विस्तृत डिटेल दी गई है. नीचे इसका डायरेक्ट लिंक दिया गया है. 


नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें