UPSSSC Jal Nigam Bharti 2024: नौकरी तलाश रहे युवाओं के काम की खबर है. उत्तर प्रदेश में जल्द ही जल निगम नगरीय में अवर अभियंता (जेई) के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके तहत कुल 145 पद भरे जाएंगे. यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कराई जाएगी. जानकारी के मुताबिक निगम ने इसको लेकर भर्ती प्रस्ताव तैयार कर लिया है. शासन स्तर से भी हरी झंडी मिल चुकी है. आदेश होने के बाद इसे प्रबंध निदेशक जल निगम को निर्देश भेज दिया गया है. आवेदन से जुड़ी विस्तृत डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मिल पाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक अवर अभियंता के 145 पदों पर होने वाली इस भर्ती में 129 पद अवर अभियंता सिविल और 26 पद अवर अभियंता विद्युत यांत्रिक के हैं. बता दें कि इससे पहले सपा सरकार में जल निगम में अवर अभियंता और सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती की गई थी, जिसे धांधली की शिकायत के बार निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद से जल निगम में भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी.


जल निगम में स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के तहत मौजूदा समय में काम है, इसके लिए निगम को अवर अभियंताओं की कमी खल रही है. इसकी को देखते हुए जल निगम प्रबंधन ने रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा था. शासन की ओर से हुई बैठक के बाद इन पदों पर भर्ती की अनुमति मिल गई है. जल निगम नगरीय में अवर अभियंता (जेई) भर्ती को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूरा किया जाएगा. भर्ती पर आने वाले खर्च का वहन जल निगम प्रबंधन द्वारा अपने स्तर पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 4200 ग्रेड पे और वेतन बैंड 9300-34800 दिया जाएगा. 


बता दें कि पहले जल निगम एक हुआ करता था लेकिन जल निगम की वित्तीय हालत सुधारने के लिए योगी सरकार ने 2021 में इसे शहरी और ग्रामीण दो हिस्सों में बांटने का निर्णय लिया.