UPSSSC Mandi Parishad Bharti 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में सचिव श्रेणी तीन ग्रेड दो के 134 पदों पर भर्ती निकली है. आयोग के सचिव अविनाश सक्सेना ने मंगलवार को भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी किया है. अभ्यर्थी इसके लिए 24 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का मोड ऑनलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना दिनांक- 27 फरवरी 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 24 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि- 24 मई 2024
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि- 24 मई 2024
परीक्षा तिथि- अघोषित


आवेदन शुल्क 
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- रु. 25/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- रु. 25/-
भुगतान का प्रकार- ऑनलाइन
शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स से मुख्य परीक्षा के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. 


शैक्षणिक योग्यता
कृषि, कृषि विपणन, विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, या कृषि अर्थशास्त्र में स्नातक डीग्री अनिवार्य है. अभ्यर्थियों के यूपी पीईटी 2023 स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है. 


आयु सीमा
यूपीएसएसएससी सचिव भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 21-40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु सीमा की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1.7.2024 है. आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. 


चयन प्रक्रिया 
कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसमें पास होने के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन और मेडिकल जांच होगी. 


ऐसे कर सकेंगे आवेदन 
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा. 
“ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करना होगा. 
मांगी गई जानकारी व आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट जरूर निकाल लें. 


नोट: अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. 


Nursing Officer Recruitment 2024: UP में नर्सिंग ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करना होगा आवेदन