उत्तराखंड प्रशासन के लिए खुशखबरी, राज्य में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज
उत्तराखंड में 30 अप्रैल के बाद से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं की गई है. राज्य में कोरोना संदिग्धों की जांच जारी है. बता दें कि 1 मई शुक्रवार को 408 सैंपल्स की रिपोर्ट आ चुकी है और सारी रिपोर्ट्स नेगेटिव बताई जा रही हैं.
देहरादून: उत्तराखंड प्रशासन के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. राज्य में 30 अप्रैल के बाद से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं की गई है. राज्य में कोरोना संदिग्धों की जांच जारी है. बता दें कि 1 मई शुक्रवार को 408 सैंपल्स की रिपोर्ट आ चुकी है और सारी रिपोर्ट्स नेगेटिव बताई जा रही हैं. जबकि 192 रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में 64.91% कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-Lockdown: बाहर फंसे लोगों की घर वापसी करा रही त्रिवेंद्र सरकार, 10 हजार लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
बताया जा रहा है कि राज्य में लोग कोरोना को लेकर बेहद सतर्कता बरत रहे हैं यहीं वजह है कि उत्तराखंड में अब तक 10 लाख से अधिक लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर चुके हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 57 हो गई है. वहीं अब तक इस महामारी से 36 लोग ठीक हो चुके हैं.
Watch LIVE TV-