Corona संकट: जरुरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने की कोशिश, नोएडा अथॉरिटी ने की ये पहल
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में जरुरतमंदों तक खाना पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
पवन त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में जरुरतमंदों तक खाना पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. भंगेल में सामुदायिक केंद्र में कमेटी किचन बनाया गया है, जिसमें हजारों लोगों के लिए खाना पकाया जाता है.
भंगेल में बने सामुदायिक केंद्र में रोजाना सुबह और शाम लगभग 10,000 से ज्यादा लोग खाना खाने पहुंचते हैं. यहां पूरी सब्जी और अलग-अलग तरह का खाना पकाकर लोगों को खिलाया जाता है.
दरअसल नोएडा अथॉरिटी ने लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. नोएडा अथॉरिटी यह कोशिश कर रही है कि पूरे इलाके में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. अधिकारियों से कहा गया है कि इलाके में बने रसोई घर से लोगों को खाना दिया जाए.
समुदायिक केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें कई सामाजिक संगठन से भी मदद मिलती है. कम्युनिटी किचन से हर दिन आठ से दस हजार खाने के पैकेट जाते हैं और इसके लिए ई-रिक्शे की मदद भी ली जाती है, ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने की कोशिश है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: डॉक्टरों से अभद्रता करने वालों को सताने लगा Corona का डर, माफी मांग कर कहा- हमारी जान बचा लो
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस कम्युनटी स्तर पर न फैले इसके लिए 22 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है. जिन्हें बुधवार रात 12 बजे से सील कर दिया गया है.
हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है. ये गाड़ियां इन इलाकों के साथ साथ उनके चारो ओर के 3 किलोमीटर के दायरे को भी संक्रमण मुक्त कर रही हैं.
WATCH LIVE TV: