दलित प्रेरणा स्थल में कल से बदल जाएंगे नियम, घूमने-टहलने के लिए जेब करनी पड़ेगी ढीली
नोएडा में बने राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में प्रवेश करना महंगा होगा. अभी तक यहां प्रवेश के लिए लोगों को 15 रुपये देना होता था, अब इस शुल्क में इजाफा कर दिया गया है.
Noida News : नोएडा में बने राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में प्रवेश करना महंगा होगा. अभी तक यहां प्रवेश के लिए लोगों को 15 रुपये देना होता था, अब इस शुल्क में इजाफा कर दिया गया है. राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में प्रवेश के लिए अब 20 रुपये देना होगा.
हर साल होता है इजाफा
दरअसल, दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और डीएनडी की तर्ज पर घूमने के लिए नोएडा में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का निर्माण किया गया था. यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं. राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में प्रवेश शुल्क हर साल बढ़ाया जाता है. इस बार फिर पांच रुपये का इजाफा किया गया है.
1 अक्टूबर से प्रवेश शुल्क हो जाएगा महंगा
राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के अधिकारियों ने बताया कि एक अक्टूबर से प्रवेश शुल्क 20 रुपये हो जाएगा. लोग अभी सुबह 11 से रात 9 बजे तक घूम सकते हैं, लेकिन 1 नवंबर से रात का समय एक घंटा कम कर दिया जाएगा. रात को आठ बजे तक ही प्रेरणा स्थल खुला रहेगा.
यह है भविष्य की योजना
बता दें कि बीते दिनों प्रेरणा स्थल में शादी की अनुमति दिए जाने की चर्चा सामने आई थी, लेकिन वह अभी नोएडा में लागू नहीं हो पाएगी. अधिकारियों ने बताया कि अभी लखनऊ में इस योजना पर ट्रायल के तौर पर काम किया जाएगा.
हजारों की संख्या में प्रतिदिन आते हैं लोग
दलित प्रेरणा स्थल का उद्घाटन यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने किया था. मायावती शासनकाल में ही नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे दलित प्रेरणा स्थल बनाया गया था. एक
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिदिन इसमें 1,000 से भी ज्यादा लोग आते हैं.
मिनी संग्रहालय भी
नोएडा में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में एक मिनी संग्रहालय भी है. यह 33 एकड़ भूमि पर बनाया हुआ है. इसमें संत कबीर, भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शाहूजी महाराज, ज्योतिबा फूले, काशीराम और मायावती की बड़ी-बड़ी प्रतिमा लगी हुई है. इसे बनाने में करीब 680 करोड़ रुपये की लागत आई थी.
Watch: मां के साथ अनुपम खेर ने किये राम लला के दर्शन, मीडिया से कही ये बड़ी बात