गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ऐसी वारदात सामने आ रही है, जहां कुछ बदमाश फर्जी पुलिस बन कर लूट को अंजाम दे रहे हैं. ये बदमाश लोगों की भलाई करने का नाटक कर उनसे कीमती सामान लूट कर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला बीती बुधवार रात का है. नोएडा के थाना सेक्टर-20 इलाके में एक महिला से इन फर्जी पुलिसकर्मियों ने सोने के कंगन लूट लिए. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी देखें: VIDEO: एक धुत पड़ा एक परेशान खड़ा, ऐसे पुलिसकर्मियों को देख कर हो जाएंगे हैरान


महिला को बीच रास्ते रोक की लूट
जानकारी के मुताबिक महिला कैब से अपने घर जा रही थी कि तभी उसकी गाड़ी के सामने फर्जी पुलिस वालों ने अपनी गाड़ी लगा दी. इन आरोपियों ने महिला से कहा कि आगे कोई बड़ी घटना हो गई है, इसलिए अपना कीमती सामान उतार कर किसी कागज या कपड़े में समेट कर रख लें. इसके बाद जब महिला ने अपने कंगन उतार कर कागज में रखे तो बदमाशों ने बड़े शातिर तरीके से वह कागज बदल लिया और वहां से चलते बने. महिला को जब इस बात का पता लगा तो उसने सेक्टर-20 थाने में शिकायत दर्ज कराई.   


ये भी देखें: 

पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणवीर सिंह ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोगों को ऐसे बदमाशों से सावधान रहना चाहिए और बुद्धिमता से काम लेना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी इस तरीके की घटना होती है, तो आरोपी ऐसी ही बातें कहते हैं. उनपर ध्यान न देकर वहां से निकल जाना चाहिए. फिलहाल महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास के सभी एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लोकल मुखबिरों की मदद से इन बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.


WATCH LIVE TV