नोए़डा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां एक प्राइवेट लैब ने 35 निगेटिव लोगों को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट थमा दी. जबकि वे निगेटिव थे. इन 35 लोगों को कोरोना संक्रमितों के साथ रखा गया. मामला मीडिया में तूल पकड़ते ही प्राइवेट लैब्स को नोटिस भेजा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी के मुताबिक कुछ लोगों का सैंपल निजी लैब में लिए गए थे और लोगों को पॉजिटिव बता दिया गया था. हालांकि, जब सैंपल को सरकारी लैब चेक कराया गया लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. फिलहाल सभी 35 लोगों को डिस्चार्ज कर छुट्टी दे दी गई है. सीएमओ ने कहा कि इन प्राइवेट लैब्स को नोटिस भेजा गया है.