नोएडा: उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) पुलिस ने सोशल मीडिया और पॉर्न वेबसाइट पर एक युवती के अश्लील फोटो और वीडियो डालने के मामले में उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक युवती का एक्स बॉयफ्रेंड सोशल मीडिया और पॉर्न वेबसाइट पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड करता था. वह रोजाना फोटो व वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता था. इतना ही नहीं ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने की ऐप्स के जरिए से फोटो और वीडियो के पैसे भी लोगों से वसूलता था. पीड़िता ने तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद उसके पूर्व प्रेमी को पकड़ा गया. नोएडा फेज 3 पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बरुयपुर जिले से आरोपी को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक पूर्व प्रेमी ने प्रेमिकी से बदला लेने के लिए ऐसा किया था. यह रिवेंज पोर्न का मामला था. जिसमें पीड़िता की अश्लील तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल साइट्स और कई पॉर्न वेबसाइट्स पर रोजाना डाली जा रही थीं. इनमें से कई प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें एवं वीडियो ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने की ऐप्स के माध्यम से बेची जा रही थीं. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो युवती का पूर्व प्रेमी ही आरोपी निकला. जिसके साथ पीड़िता के 4-6 साल पहले संबंध थे.


ये भी पढ़ें- छत पर सो रहे थे 2 दोस्त, कुल्हाड़ी से कर डाले टुकड़े, जानें क्या है पूरा मामला


हालांकि पीड़िता को पहले यह नहीं पता था कि उसकी अश्लील फोटो कौन डाल रहा था. उसकी शिकायत पर पुलिस ने इस राज का पर्दाफाश किया. जब पीड़िता की शिकायत पर आरोपी की लोकेशन पश्चिम बंगाल के बरूयपुर जिले में पाई गई. डीसीपी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अपराध की संगीनता एवं युवती की मानसिक पीड़ा को देखते बरूयपुर टीम भेजी गई थी. वहां स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार करके नोएडा लाया गया है. बता दें की युवती ने 3 मई को थाना फेस 3 में धारा 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था.


ये वीडियो भी देखें-