बलिया: बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह राज्य से जुडे मुद्दों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से विस्तृत चर्चा करेंगे और उसके बाद गठबंधन के बारे में कोई फैसला करेंगे.  राजभर ने शुक्रवार रात एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा था कि दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से सवा दो घण्टे की मुलाकात के दौरान सूबे के सभी मसलों पर चर्चा हुई है. अब शाह से 10 अप्रैल को लखनऊ में मुख्यमंत्री की मौजूदगी और फिर भाजपा संगठन के साथ कई चरण में वार्ता होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'10 अप्रैल के बाद बता पाऊंगा'
उन्होंने कहा,  'मैं आपको 10 अप्रैल के बाद बता पाऊंगा कि बीजेपी  क्या  चाहती है और क्या ओम प्रकाश राजभर चाहता है.' राजभर ने कहा कि यदि वह शाह की वार्ता से संतुष्ट नहीं हुए तो गठबंधन को लेकर फैसला लेंगे . योगी सरकार में असंतोष को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा के सांसद एवं विधायक भी अपनी पीड़ा सामने ला रहे हैं तथा प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं .


योगी सरकार की आलोचना कर चुके हैं राजभर
बता दें बीजेपी से नाराज चल रहे राजभर ने पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ सरकार को उस वक्त परेशानी में ला दिया था जब उन्होंने कहा था कि मौजूदा व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी को वह सम्मान नहीं मिला जो कि एक गठंबंधन के सहयोगी को मिलना चाहिए था. 


ओम प्रकाश राजभर के बागी तेवर, जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी तो यूपी में क्यों नहीं?


राजभर 325 एनडीए विधायकों में से मुख्यमंत्री न चुनने के बीजेपी के फैसले की भी आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि हम सब बेकार है. हमारे में से ही किसी को नेता चुना जाना चाहिए था. 


(इनपुट - भाषा)