लखनऊ: आज मुसलमान समुदाय के लिए इबादत और फजीलत की रात शब-ए-बारात है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के बीच मुस्लिम धर्मगरुओं द्वारा लोगों से शब-ए- बारात में घरों में रहने की अपील की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दारुल उलूम फरंगी महली के प्रवक्ता मौलाना सूफियान ने अपनी अपील में कहा कि आज शब-ए-बारात है लेकिन तमाम लोगों से ये गुजारिश है कि वे अपने घरों में रहकर ही इसे मनाएं क्योकि लॉक डाउन चल रहा है तो कब्रिस्तान न जाये और घर मे ही रहकर इबादत करें.वहीं मुस्लिम धर्मगरू मौलाना खालिद रशीद ने भी मुसलमानों से घर पर ही रहने की अपील की है.


आपको बता दें कि शब-ए-बारात मुसलमान समुदाय के लोगों के लिए इबादत और फजीलत की रात होती है. शब-ए-बरात, शाबान महीने की 15वीं तारीख को मनाई जाती है. इस पाक रात को मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत करते हैं और अपने गुनाहों से तौबा करते हैं.


ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, नहीं किया पालन तो होगी कार्रवाई


इस्लाम में शब-ए-बारात की इतनी अहमियत क्यों?
शब-ए-बारात को फैसले की रात भी कहते हैं. माना जाता है कि अल्लाह इंसान की जिंदगी-मौत और आमाल मुतअल्लिक फैसले भी इसी रात को करता है इसलिए शब-ए-बारात की रात को इबादत करके अगले दिन का रोज़ा भी रखा जाता है, हालांकि ये रोज़ा फ़र्ज़ नहीं है.


WATCH LIVE TV: