आपसी विवाद में थाने पहुंचे दो पक्ष, एक को भेजा घर तो दूसरे पक्ष को बेल्ट से पीटने का आरोप
महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाने में तैनात एक सिपाही ने युवकों को पट्टे से पीटा और उन पर जमकर लात घुसें भी बरसाए. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसके बाद एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर सीओ को जांच सौंपी.
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाने में तैनात एक सिपाही द्वारा दो युवकों को पट्टे से पीटने का मामला सामने आया है. खबर है कि 1 अप्रैल को दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया. यहां पुलिस ने एक पक्ष को वापस भेज दिया गया जबकि दूसरे पक्ष से 25 हजार की मांग की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक पैसे देने से इनकार करने पर गुस्साए सिपाही परमहंस गौण ने न सिर्फ दूसरे पक्ष के युवकों को पट्टे से पीटा बल्कि उन पर जमकर लात घुसें भी बरसाए. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसके बाद एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर सीओ को जांच सौंपी.
एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बीते 1 अप्रैल को आपसी विवाद के बाद दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया. एक पक्ष को छोड़ दिया गया. जबकि दूसरे पक्ष से पैसे की डिमांड की गई. पैसा ना देने पर आरोपी सिपाही परमहंस गौण द्वारा उनकी बेल्ट और लात घुसों से पिटाई की. इससे आहत होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की थी. एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि अगर किसी और सिपाही की संलिप्तता भी इस मामले में पाई जाती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.