अयोध्या: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का 7 सितंबर को अयोध्या की रुदौली विधानसभा में दौरे को लेकर विरोध अभी थमा नहीं है. हालांकि एआईएमआईएम ने अपने पोस्टर विवाद में सुधार करते हुए पोस्टर में फैजाबाद की जगह अयोध्या लिख दिया है. लेकिन, इसके बाद भी बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने ओवैसी के अयोध्या दौरे पर सवाल खड़े किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP को नहीं है ओवैसी की जरूरत 
इकबाल अंसारी का कहना है कि यूपी में ओवैसी की जरूरत नहीं है. ओवैसी हैदराबाद के रहने वाले हैं. उनको हैदराबाद में ही राजनीति करनी चाहिए. उत्तर प्रदेश का मुसलमान होशियार है, किसको सपोर्ट करना है वह जानते हैं. यही नहीं पूरी दुनिया जानती है कि ओवैसी यूपी में बहुत पीछे हैं.


अच्छे लोगों को सपोर्ट करने की अपील 
इकबाल अंसारी ने देश के मुसलमानों से अपील किया है कि वह हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से दूर होकर अच्छे लोगों को सपोर्ट करें. उन्होंने ओवैसी के पोस्टर विवाद पर कहा कि अयोध्या नाम लेने से लोगों के पाप धोते हैं. पोस्टर में अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखना ओवैसी की हिंदू-मुस्लिम चाल रही है. जिन्हें उन्होंने सुधार जरूर किया बेहतर है. लेकिन ओवैसी ध्यान रखें अयोध्या को भूलने वाले को ऊपर वाला भी भूल जाता है.


इकबाल अंसारी ने ओवैसी के लिए कहा कि सुबह का भूला शाम को घर आए जाए तो अच्छी बात है. लेकिन, ओवैसी को यह ध्यान रखना चाहिए कि अयोध्या जैसी नगरी पूरी दुनिया में नहीं है. अयोध्या धर्म की नगरी है और अयोध्या का नाम लेने से लोगों के पाप धुलते हैं.


बता दें कि 7 सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या जिले के रुदौली विधानसभा में सूफी दरगाह से अपनी चुनावी शुरुआत करने जा रहे हैं. ओवैसी अयोध्या के रुदौली विधानसभा में जनसभा भी करेंगे. जिसको लेकर तैयारी की जा रही है. बैनर पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं और उन्हीं बैनर पोस्टर में भूल को सुधार करते हुए अयोध्या लिखा गया है.


मीरजापुर DIG से बोला शख्स, मुकेश अंबानी की बेटी से होने वाली है शादी, मुझे जेड प्लस सुरक्षा चाहिए


Pawan Singh New Song:"करेंट" भोजपुरी सॉन्ग रिलीज, VIDEO में देखें पवन सिंह का अलग अंदाज


WATCH LIVE TV