हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ के महामंत्री और पतंजलि(Patanjali) आयुर्वेद के सीईओ (CEO) आचार्य बालकृष्ण (Acharya balkrishna) की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. योगपीठ के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण (Acharya balkrishna) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. स्वामी रामदेव के प्रवक्ता Tijarawala SK ने ट्वीट कर बताया है कि एक शख्स ने बालकृष्ण को पेड़ा खाने को दिया था. उसके खाने से उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई जिसके चलते वह बेहोश हो गए थे. साथ उन्होंने मेडिकल बुलेटिन का हवाला देते हुए यह भी बताया है कि अब बालकृष्ण की हालत बिल्कुल सामान्य है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस वक्त उनकी तबीयत बिगड़ी उस दौरान वह हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ के दफ्तर में ही मौजूद थे. आनन-फानन में योगपीठ के चिकित्सकों ने उनकी जांच पड़ताल की. सूत्रों का कहना है कि वहां मौजूद चिकित्सकों ने ज्यादा समय गंवाए बिना उन्हें तत्काल पास के ही भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां के डॉक्टरों ने समय गंवाए बिना बालकृष्ण को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया.



लाइव टीवी देखें-:


बताया जा रहा है कि बालकृष्ण बेसुध थे. डॉक्टर जब उनसे पूछ रहे थे कि उन्हें क्या दिक्कत है तो वे बता नहीं पा रहे थे. अच्छी बात यह है कि फिलहाल उनकी हालत सामान्य है.


देश के 10 अमीरों में शामिल हैं आचार्य बालकृष्ण
मालूम हो कि इसी साल फरवरी में आए आंकड़े के मुताबिक एफएमसीजी कंपनी पतंजलि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बालकृष्ण अब देश के शीर्ष 10 अमीरों में शामिल हैं. उनकी संपत्ति में 320 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है. बालकृष्ण पिछले साल 25वें स्थान पर थे जबकि इस बार वह 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनकी संपत्ति 173 प्रतिशत बढ़कर 70 हज़ार करोड़ रुपये हो गई है. पिछले वित्त साल में पतंजलि का कारोबार 10,561 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वह कई विदेशी ब्रांडों को टक्कर दे रही है.