August Holiday List 2024: अगस्त में रक्षाबंधन समेत छुट्टियों की भरमार, बाहर घूमने की फटाफट करें हॉलीडे प्लानिंग

August Holiday List 2024: अगस्त में राष्ट्रीय पर्व और कई त्योहार मनाए जाते हैं. जिसकी वजह से इस बार अगस्त में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा. आइए इस महीने के त्योहार और छुट्टियों के बारे में जानते हैं.

पूजा सिंह Jul 25, 2024, 14:42 PM IST
1/9

August Holiday List 2024: अगस्त के महीने में राष्ट्रीय पर्व और कई त्योहार मनाए जाते हैं. जिसकी वजह से कई बड़े आयोजन होते हैं. ऐसे में स्कूल, बैंक और अन्य सभी सरकारी विभागों में छुट्टियां भी मिलती हैं. इस बार अगस्त में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने दो शनिवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार भी पड़ेगा. आइए जानते हैं कि अगस्त में किन-किन दिनों पर सार्वजनिक छुट्टी रहेगी.

2/9

शनिवार और रविवार का अवकाश

अगस्त के महीने में 4 रविवार पड़ रहे हैं- 4 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त व 25 अगस्त. जबकि इस महीने में 5 शनिवार हैं. इसकी वजह से कई सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं.

3/9

7 अगस्त को हरियाली तीज(Hariyali Teej 2024)

7 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा. इस दिन रवि योग और शिव योग का संयोग बन रहा है. तीज से ही शहर के अधिकांश मंदिरों में झूले डल जाएंगे और 19 अगस्त पूर्णिमा की रात में झूले से उतरकर भगवान सिंहासन पर विराजमान होंगे.

4/9

9 अगस्त को नागपंचमी/ जनजातीय दिवस (Nag Panchami 2024)

नाग पंचमी का पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख पर्व में से एक है. सावन के महीने में इस पर्व को मनाया जाता है. इस बार 9 अगस्त को ये पर्व मनाया जाएगा. इसी दिन जनजातीय दिवस भी है. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के सिए इस दिन एच्छिक छुट्टी का प्रावधान होता है.

5/9

15 अगस्त (Independence Day)

15 अगस्त, गुरुवार को स्वतंत्रता का जश्न हर साल की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है. जिसकी वजह से स्कूल, कॉलेज से लेकर ऑफिस तक बंद रहते हैं. ऐसे में आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं.

6/9

19 अगस्त को रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2024)

17 अगस्त को शनिवार है. 18 अगस्त को रविवार है और 19 अगस्त को सोमवार के दिन राखी की छुट्टी है. ऐसे में लगातार तीन दिन की छुट्टी आपको मिलेगी. इन छुट्टियों में आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं.

7/9

26 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami 2024)

26 अगस्त को जन्माष्टमी है और इस दिन भी सार्वजनिक अवकाश होता है. जन्माष्टमी मंगलवार के दिन पड़ रहा है. आपको बता दें, कृष्ण जन्माष्टमी हिंदूओं का एक प्रमुख त्योहार है. इस पर्व को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह मथुरा, वृन्दावन और द्वारका में देखने को मिलता है.

8/9

अगस्त में ये भी हैं त्योहार/पर्व

अगस्त महीने में कई पर्व और त्योहार हैं. 1 अगस्त को प्रदोष व्रत, 2 अगस्त को सावन मासिक शिवरात्रि, 3 अगस्त को हरियाली अमावस्या, 5 अगस्त को तीसरा सोमवार व्रत, 6 अगस्त को तीसरा मंगला गौरी व्रत,  8 अगस्त को विनायक चतुर्थी, 10 अगस्त कल्कि जयंती, 11 अगस्त को तुलसी जयंती है.

9/9

निपटा लें बैंक का काम

12 अगस्त को चौथा सोमवार, 13 अगस्त को चौथा मंगला गौरी व्रत, 16 अगस्त को पुत्रदा एकादशी और 17 अगस्त को प्रदोष व्रत है. कुल मिलाकर, अगस्त में 9 छुट्टियां होंगी, यानी 30 दिनों में 9 दिन बैंक बंद रहेगा. इसलिए अपने बैंक के सभी काम पहले ही निपटा लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link