जब अतिक्रमण बना परेशानी, तो ‘वेंडर्स स्ट्रीट’ से निकला ‘खूबसूरत’ हल, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चंदौसी नगर पालिका परिषद ने शहर में अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात के लिए एक सराहनीय पहल की है. परिषद ने बड़े शहरों की तर्ज पर शहर के स्ट्रीट वेंडरों के लिए खूबसूरत वेंडिंग जोन तैयार किया है.
संभल शहर के मुख्य बाजार और सड़कों पर स्टॉल लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरों के अतिक्रमण से ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या थी. हालात यह है कि शहर में स्ट्रीट वेंडरों के अतिक्रमण से सड़कों पर निकलना दुश्वार हो गया था.
इस समस्या से निजात के लिए चंदौसी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष इंदू रानी की पहल पर नगर पालिका परिषद ने स्ट्रीट वेंडरों के लिए वेंडिंग जोन तैयार किया है. इस जोन की दीवारों को पेंटिंग के जरिए खूबसूरती से सजाया गया है. दीवार पर स्ट्रीट फूड और लजीज खाने की पेंटिंग के साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दिया गया है.
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष इंदू रानी और पालिका के ईओ राजकुमार ने बताया की पालिका द्वारा वेंडिंग जोन बनाए जाने का मकसद शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराना और भीड़-भाड़ की समस्या से निजात दिलाना है. इस योजना को सफल बनाने के लिए स्ट्रीट वेंडरों को समझा कर खाने पीने के स्टॉल वेंडिंग जोन में लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
चंदौसी नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट वेंडरों के लिए तैयार किए गए वेंडिंग जोन की योजना से शहर के स्ट्रीट वेंडर फिलहाल सहमत नजर नहीं आ रहे हैं.
वेंडर्स का कहना है कि नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के कहने पर वेंडिंग जोन में दुकानें लगाई गए थीं, लेकिन वेंडिंग जोन की जानकारी के अभाव में ग्राहकों के न पहुंचने पर दुकानें समेटनी पड़ीं.
सभी स्ट्रीट वेंडर का कहना है कि जब ग्राहक ही नहीं पहुंचेंगे तो परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. फिलहाल परिषद उनकी मदद कर उन्हें जोन में दुकानें लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है.