Diwali 2023: दिवाली पर ऐसे सजाएं अपना घर, कम बजट में रोशनी से जगमगा उठेगा आपका आशियाना

आज छोटी दिवाली है. ज्यादातर घर में साज सज्जा का काम हो गया है तो कई जगह प्लानिंग हो गई होगी. इस लेख में आपको बताएंगे कुछ उपयोगी टिप्स

प्रीति चौहान Nov 11, 2023, 11:02 AM IST
1/10

दिवाली में घर का लुक

इस दीपावली आप चाहते हैं कि घर सबसे अलग दिए और रिनोवेशन भी सही से हो जाए और मकान का लुक भी निखर जाए तो आप कम खर्च में भी कुछ बदलाव करके बहुत सुंदर बना सकते हैं. 

 

2/10

होम डेकोरेशन टिप्स

हम आपके लिए कुछ होम डेकोरेशन टिप्स लेकर आए हैं जिनको फॉलो करने से आपको कम खर्च में आपको काफी मदद मिलेगी. 

 

 

3/10

बदलाव

अपने घर की पुरानी साज सज्जा से बोर हो गए हैं तो आप अपने घर में कुछ बदलाव करके नया लुक दे सकते हैं. घर की अच्छे से सफाई करें.  फालतू चीजों को बाहर का रास्ता दिखा दें या किसी जगह बंद कर रख दें. 

 

4/10

लाइट्स

इस त्योहार आप LED स्ट्रिंग लाइट्स लगवा सकते हैं. पर्दे, मिरर, टेबल लैंप, बार काउंटर, किचन काउंटर, डाइनिंग टेबल या दीवार पर किसी पेंटिंग या दूसरी चीजों को हाईलाइट करने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

5/10

खूबसूरत लगेगा घऱ

दरवाजों के हैंडल, दीवारों पर नई पेंटिंग और किचन या घर के दूसरी जगहों पर कैबिनेट लगाकर भी आप घर की डलनेस को खत्म कर पाएंगे.  

 

6/10

ब्राइट लुक

दिवाली पर आप lighting फिक्सचर्स बदल सकते हैं, फ्लोर लैंप या स्ट्रिंग लाइट से अपने घर के अलग-अलग कोनों को सजा सकते हैं. 

 

7/10

पुरानी लाइट्स

Lights से आप घर को जैसा चाहे, वैसा ड्रमैटिक लुक दे सकते हैं. लाइट्स घर की डार्कनेस को खत्म करती हैं और घर में मौजूद नेगेटिविटी को दूर करती हैं.  झूमर या लाइट पुरानी हैं तो बदल दें.

 

 

8/10

पेंट से बदलें लुक

घर में Paint होने से घर बिलकुल नया-नया सा लगता है. सिर्फ पेंट बदल देने से आप अपने घर को नया लुक और नया एहसास दे सकते हैं.  रंग का चुनाव करते समय अपने घर का ध्यान जरूर रखें. 

9/10

चुनें ऐसे रंग

घर छोटा है तो लाइट कलर्स करवाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि लाइट colours छोटे घर को बड़ा दिखाते हैं. अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बारिश ज्यादा होती है तो आप वाटरप्रूफ कोटिंग वाला पेंट चुनें. 

 

10/10

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link