लखनऊ-कानपुर से देहरादून तक दशहरा रावण दहन पर जश्न, दशानन की ससुराल में भी पुतला फूंका

Ravan Dahan: दशहरा के अवसर पर फिर से आज बुराई पर अच्छाई की जीत हुई. आइए आज देखते हैं देखिये देहरादून से लेकर आजमगढ़ तक की यूपी और उत्तराखंड तक कैसे रावण के पुतलों का दहन हुआ.

राहुल मिश्रा Sat, 12 Oct 2024-9:50 pm,
1/10

लखनऊ-कानपुर से देहरादून तक दशहरा रावण दहन पर जश्न, दशानन की ससुराल में भी पुतला फूंका

2/10

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड पर हुए रावण दहन के मुख्य आयोजन में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे. यहां पर सोने की लंका का भी निर्माण किया गया था.

3/10

आजमगढ़

जनपद आजमगढ़ में दशहरा के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में रामलीला का आयोजन किया गया. पूरे जिले में आज शाम को 131 स्थानों पर रावण दहन किया गया. 

4/10

जौनपुर

जौनपुर में विजय दशमी का पावन पर्व जिले में धूमधाम से जगह जगह मनाया गया. जिले के शाहगंज के रामलीला मैदान में 85 फुट का रावण बनाय गया. पूरे आयोजन के दौरान युवा, युवतियां और बच्चे मेले का लुत्फ उठाते दिखाई दिए. 

5/10

गोंडा

गोंडा जिले के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम और रावण के बीच हुए घनघोर युद्ध के बाद भगवान राम द्वारा रावण का तो वही भगवान लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का वध करके 40 फ़ीट लंबे रावण के पुतले का दहन किया गया है.

6/10

हापुड़

विजयदशमी के पर्व पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रावण-मेघनाद और कुंभकरण के पुतले मर्यादापुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का एक बाण लगते ही धूं-धूं कर जल उठे. जैसे ही रावण-मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जले, तभी पूरा पांडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. 

7/10

बागपत

बागपत जनपद में धूमधाम के साथ 14 स्थानों पर रावण दहन किया गया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने हम लोगों के बीच जो हजारों रावण घूम रहे हैं. उन्हें नेस्तो नाबूद करने का संदेश दिया.

8/10

कुशीनगर

कुशीनगर जिले के पड़रौना के रामलीला मैदान में परंपरागत रूप से रावण दहन हुआ. यहां पिछले दो सौ सालों से रावण का दहन किया जाता है. दहन के साथ-साथ आतिशबाजी का भी प्रदर्शन हुआ. 

9/10

मथुरा

मथुरा के कृष्णा नगर स्थित रामलीला मैदान में विजयादशमी के पावन अवसर पर प्रभु श्री राम द्वारा रावण वध का दृश्य प्रस्तुत किया गया. जैसे ही भगवान श्री राम ने अपने धनुष से तीर चलाया और वह रावण के हृदय में जाकर लगा. जिसके बाद रावण के धराशायी होते ही पूरा मैदान जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा.

10/10

बिजनौर

बिजनौर जिले में भी रावण के पुतले का दहन हुआ. यहां के अफजलगढ़ मे रावण के 32 फुट ऊँचे पुतले को किया गया दहन. बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link