किसान आंदोलन से यातायात ठप, इन रास्तों पर जाने से बचें

किसान आंदोलन को लेकर पुलिस को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है. इस वजह से नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर का रास्ता फिलहाल बंद कर दिया गया है. इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी करके लोगों को सलाह दी है कि नोएडा-दिल्ली लिंक रोड पर यात्रा करने से बचें.

Wed, 02 Dec 2020-5:43 pm,
1/7

नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन जोरों पर है.  केंद्र सरकार के साथ उनकी पहले दौर की बैठक का कोई हल नहीं निकला जिसके बाद किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय ले लिया है.  सैकड़ों की संख्या में किसानों ने दिल्ली की सीमा पर जमा होकर अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. 

 

 

2/7

आंदोलनकारी नोएडा-दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. ऐसे में अव्यवस्था से बचाव के लिए नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं. टेकरी,  झाड़ौदा और चिल्ला बॉर्डर का यातायात दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मेन नोएडा एंट्री गौतमबुद्ध नगर से बन्द है. ऐसे में यहां से यात्रा करने वालो को मयूर विहार चिल्ला गांव धर्मशिला अस्पताल के रास्ते नोएडा पहुंचना होगा. या एंट्री से बायें हाथ पर अशोक नगर के रास्ते भी नोएडा आया जा सकता है.

3/7

अगर नोएडा से आना हो तो आप कालिन्दीकुंज का रूट ले सकते हैं. यातायात पुलिस द्वारा गाजीपुर से यूपी गेट जाने वाली सड़क को बन्द कर दिया गया है. यहां के फ्लाईओवर के नीचे किसान जमे हुए हैं ऐसे में फ़्लाईओवर  के ऊपर से NH-24 पर हो कर जाया जा सकता है.  नोएडा-अक्षरधाम रुट पर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ गया है. किसानों के आंदोलन को ध्यान में रख कर यातायात पुलिस ने नोएडा और अक्षरधाम के बीच के ट्रैफिक को नीचे NH-24 और मदर डेयरी की तरफ डायवर्ट कर दिया है. 

4/7

नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग किसान आंदोलन से प्रभावित दिखाई दे रहे हैं. डीएनडी रुट पर भारी जाम के हालात बने हुए है. फिल्म सिटी के पास से सेक्टर-14-A की सड़क को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है. 

5/7

आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के किसान  नोएडा-दिल्ली रुट पर स्थित चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस को यह बॉर्डर सील करना पड़ा है जिसका प्रभाव ट्रैफिक पर नज़र आ रहा है और एक्सप्रेस वे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. 

6/7

दिल्ली पुलिस ने लोगों को सिन्घू टेकरी बॉर्डर की तरफ न जाने की सलाह दी है क्योंकि यहां का यातायात बंद कर दिया गया है. सिंघू बॉर्डर का यातायात तो दोनों ही तरफ से बंद करना पड़ा है. 

7/7

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अकारण यात्रा करने से बचने की सलाह दी. जरूरी कारणों से निकलने पर पुलिस की सलाह है कि बाधित मार्गों की अपेक्षा झाड़ौदा, डासना, धारूला, जैतकारा, बादूसरी, कापसहेड़ा, राजोकरी, NH8, बिजवासन/बेजहरा, पालम विहार और डुंडेहरा बॉर्डर को आने-जाने के लिये इस्तेमाल किया जा सकता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link