मुंबई के 5 रेस्ट्रोरेंट जो इटालियन व्यंजन के लिए हैं मशहूर
हम भारतीय जितना बटर नान बटर चिकन इंडियन डिशेस पसंद करते है उतना ही हमें अन्य देशो के पारंपरिक व्यंजन भी पसंद आते हैं, जितना चीनी डिशेस को भारत में काफी पसंद किया जाता है उतना ही भारतीय लोगो इटालियंन डिशेस जैसे पिज़्ज़ा , पास्ता, स्पेगेटी काफी पसंद की जाती हैं.
ये रेस्ट्रोरेंट स्वाद के तौर पर बेहद आश्चर्यचकित करेगा यहाँ की इटालियन डिशेस अपने आप में ही बेहतरीन स्वाद का नमूना हैं यहाँ की ग्नोच्ची डिश काफी फेमस है (ग्नोच्ची) एक आलू पास्ता से बनी डिश है जो सुनने में आसान लगती हैं ये डिश काफी पसंद की जाती हैं आप यहाँ का अनोखा स्वाद चखना चाहते है तो जेडब्ल्यू मैरियट मुंबई सहार, चकाला, मुंबई पर आकर विजिट करें
ले सर्क एक शानदार आलिशान रेस्ट्रोरेंट हैं यहाँ का वातावरण पको बेहद पसंद आने वाला है ये रेस्ट्रोरेंट अपने शुद्ध और स्वच्छ वातावरण के लिए प्रसिद है यहाँ आपको टेस्टी पास्ता समुद्री खाना और स्वादिष्ट मिठाइयों के लिए जाना जाता हैं यहाँ का भोजन आपको एक बेहतरीन स्वाद के साथ अनुभव भी दिलाएगा
मुंबई शहर की इटेलियन रेस्ट्रोरेंट में एक है .यहाँ आपको सबसे बेस्ट पिज़्ज़ा का स्वाद चखने को मिलेगा इस जगह पर आपको अनेको पिज़्ज़ा वैरायटी और अनगिनत इटालियंन डिशेस मिलेगी यहाँ का स्वाद आपको बेहद अनोखा लगेगा यहाँ आने के लिए आपको केम्प्स कॉर्नर, मुंबई आना होगा
सिनसिन आपको इटेलियन खाने के स्वाद रूबरू कराएगा यहाँ का सिंपल टेस्ट और स्वच्छ वातावरण आपको अपनी और आकर्षित करेंगा यहाँ का पिज़्ज़ा और पास्ता की वैरायटी लोगो को काफी पसंद आती हैं यहाँ आप रविवार को आकर अपना पसंदीदा नास्ता कर सकते हैं वो भी किफायती दामों पर इस रेस्ट्रोरेंट का पता बांद्रा पूर्व, मुंबई है