LPGG vs PNG: गैस सिलेंडर या गैस पाइपलाइन, आपकी जेब के लिए क्या रहेगा सही

LPGG vs PNG: गैस सिलेंडर और गैस पाइपलाइन दोनों का ही घरेलू और कमर्शियल कामकाज के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. दोनों के अपने फायदे और सीमाएं हैं. नीचे दी गई जानकारी पढ़कर आप अपने लिए विकल्प चुन सकते हैं.

सुबोध आनंद गार्ग्य Thu, 21 Nov 2024-10:25 pm,
1/10

सुविधा

गैस पाइपलाइन अत्यधिक सुविधाजनक है क्योंकि इसमें लगातार गैस का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिलेंडर कम सुविधाजनक है क्योंकि सिलेंडर खत्म होने पर दूसरा सिलेंडर लगाना होता है. 

2/10

लागत

गैस पाइपलाइन लंबे समय में अधिक लागत प्रभावी है क्योंकि यह डिलीवरी शुल्क को समाप्त करती है और बिचौलियों पर निर्भरता को कम करती है. हालांकि शुरू में लगाने में खर्च रहता है. वहीं सिलेंडर डिलीवरी, रिफिलिंग के चलते महंगा पड़ जाता है. 

 

3/10

सुरक्षा

गैस पाइपलाइन आम तौर पर सुरक्षित होती है क्योंकि इसे सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इंस्टॉल किया जाता है. इसमें रिसाव का जोखिम भी कम रहता है. गैस सिलेंडर अपेक्षाकृत कम सुरक्षित है. इसमें रिसाव, दुर्घटना या विस्फोट का जोखिम अधिक रहता है.

4/10

उपलब्धता

गैस पाइपलाइन हर जगह नहीं पहुंच सकती है. आमतौर पर यह शहरों में इस्तेमाल होती है. वहीं सिलेंडर का इस्तेमाल पूरे देश में हर जगह होता है.

5/10

रखरखाव

गैस पाइपलाइन को इंस्टॉल करने और मेंटीनेंस की जरूरत होती है. वहीं सिलेंडर में इतने रखरखाव की जरूरत नहीं है.

6/10

पोर्टेबिलिटी

गैस पाइपलाइन पोर्टेबल नहीं है. वहीं सिलेंडर पोर्टेबल है . इसे आप कहीं भी कभी ले जा सकते हैं.

7/10

पर्यावरण

गैस पाइपलाइन पर्यावरण के अनुकूल है क्योंकि इसमें परिवहन और भंडारण की आवश्यकता नहीं है.

8/10

आपूर्ति

गैस पाइपलाइन में आप गैस का लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं. गैस खत्म हो जाएगी ये डर नहीं रहता. वहीं गैस सिलेंडर को रिफिल करवाना होता है.

 

9/10

सेटअप

गैस पाइपलाइन को लगाने के लिए अधिक खर्च लगता है लेकिन ये खर्चा बस आपको शुरू में करना होता है. वहीं गैस सिलेंडर में कोई सेटअप का खर्चा नहीं. इसे फौरन इस्तेमाल किया जा सकता है.

 

10/10

अपनी सुविधा देखें

जहां पाइपलाइन घरों, उद्योगों और लगातार गैस उपयोग के लिए आदर्श हैं वहीं गैस सिलेंडर ग्रामीण क्षेत्रों, अस्थायी सेटअप के लिए बेहतर हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link