यूपी की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में छाए अदाणी के बेटे, अंबानी-हिंदूजा ग्रुप के नई पीढ़ी भी दिखी

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत 10 लाख 32 हजार 537 करोड़ की 14,619 परियोजनाओं की नींव रखी गई. सबसे ज्यादा परियोजना वाला जिला गौतमबुद्ध है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में निवेश परियोजनाओं की शुरूवात होगी.

Feb 19, 2024, 18:44 PM IST
1/10

नीरज अंबानी

नीरज अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्रुप प्रेसिडेंट के सप्लाई चेन हैं. Ril.com एक तेल और ऊर्जा, खुदरा, कपड़ा, तेल और ऊर्जा कंपनी है 

 

2/10

अशोक कजारिया

अशोक कजारिया सेरामिक्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.        

3/10

रविकांत जयपुरिया

रवि कांत जयपुरिया, वरुण बेवरेजेस और देवयानी इंटरनेशनल की पेरेंट कंपनी RJ CORP के फाउंडर और चेयरमैन हैं. 

4/10

करन अडानी

करन अडानी APSEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर है. गौतम अडानी के बेटे करन अडानी हैं.

 

5/10

आकाश गोयनका

आकाश गोयनका गोल्डी मसाले के निदेशक है. उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है.

 

6/10

जेपी पार्क

जेबी पार्क सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ है.

 

7/10

निरंजन हीरानंदानी

देश के उद्योग और व्यापार के सर्वोच्च संगठन भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचैम) के नए अध्यक्ष हैं. हीरानंदानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं.

8/10

धीरज हिंदूजा

धीरज  हिंदुजा समूह के प्रमुख अशोक लीलैंड के अध्यक्ष  है.

 

9/10

जीनल मेहता

जीनल मेहता अहमदाबाद स्थित टोरेंट पावर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं.

 

10/10

विनीत मित्तल

 विनीत मित्तल सोलर मॅाडयूल  मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नवितास सोलर के निदेशक हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link