Train Accidents Timeline: एक साल में 10 बड़े ट्रेन हादसों से हिला रेलवे, यूपी-दिल्ली से बंगाल-झारखंड तक ट्रेन एक्सीडेंट की पूरी टाइमलाइन

Train Accident: भारत में पिछले एक साल के अंदर-अंदर अब तक 10 ट्रेन हादसे हो गए हैं. जहां लोगों को जान और माल को भारी नुकसान हुआ है. आज आपको बताते हैं कि भारत में हुए पिछले 10 ट्रेन हादसों के बारे में. देखें Photos.

राहुल मिश्रा Jul 18, 2024, 17:02 PM IST
1/12

एक साल में 10 बड़े ट्रेन हादसों से हिला रेलवे, यूपी-दिल्ली से बंगाल-झारखंड तक ट्रेन एक्सीडेंट की पूरी टाइमलाइन

2/12

18 July 2024

चंडीगड़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ( 15904 ) चंडीगड़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का यूपी के गोंडा के पास पटरी से नीचे उतर गई. हादसे में ट्रेन की 4-5 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में खबर लिखे जाने तक 4 लोगों की मृत्यु होना की पुष्टी की जा चुकी है. 

3/12

17 June 2024

पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किमी दूर रंगपानी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) के बीच टक्कर होने से हादसा हुआ था. हादसे में दस लोगों के मरने और 60 लोगों  के घायल होने की खबर आई थी.

4/12

28 February 2024

झारखंड के जामताड़ा-करमाटांड़ में कालाझरिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम दो लोगों की कटकर मृत्यु हो गई थी. 

5/12

November 15 2023

उत्तर प्रदेश के इटावा के पास दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लगी थी. 

6/12

31 October 2023

दिल्ली में ग़ाज़ीपुर सिटी से आनंद विहार जाने वाली सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बाहरी क्षेत्र में पटरी से उतर गई। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली.

7/12

29 October 2023

29 अक्टूबर 2023 की शाम करीब 9:02 बजे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कोट्टावलसा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास विशाखापत्तनम-पलासा यात्री ट्रेन से टकराने के बाद एक चलती विशाखापत्तनम-रायगड़ा यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई थी. हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 50 लोग हादसे में घायल हुए थे. 

8/12

11 October 2023

11 अक्टूबर 2023 की रात करीब 9:50 बजे ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या जंक्शन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे. हादसे में चार लोगों की मौत के साथ 70 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आई थी. 

9/12

26 September 2023

26 सितंबर 2023 की रात मथुरा के शकूर बस्ती से चली लोकल ईएमयू ट्रेन पटरी से उतरकर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2ए पर चढ़ गई थी.

10/12

23 September 2023

वलसाड रेलवे स्टेशन पार करते समय तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर हमसफर एसएफ एक्सप्रेस के ईओजी और बी1 कोच में आग लगी थी. 

11/12

26 August 2023

सुबह भारतीय समय अनुसार लगभग 5:15 बजे लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन में आग लगी थी. ट्रेन मदुरै जंक्शन के पास खड़ी थी. हादसे में नौ लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए थे. 

12/12

23 August 2023

मिजोरम में राजधानी आइजोल से लगभग 21 किलोमीटर दूर सैरांग के पास बैराबी-सैरांग लाइन पर कुरुंग नदी पर एक निर्माणाधीन रेलवे पुल नदी में गिरा था. हादसे में कम से कम 26 श्रमिकों की मौत हुई थी. हादसे के बाद चार सदस्यीय जांच समिति का गठन भी किया गया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link