यूपी का लाल शुभांशु शुक्ला बने `गगनयात्री`, सुखोई और जगुवार उड़ाने में महारथ
भारत अपने गगनयान मिशन के लिए लंबी छलांग लगाई है. भारत और अमेरिका के संयुक्त अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भेजने के लिए इसरो और नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों का चयन कर लिया है. इसमें यूपी के लखनऊ के शुभांशु शुक्ला का भी नाम शामिल है.
शुभांशु शुक्ला कौन हैं
इसरो ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए आगामी भारत-अमेरिका मिशन के लिए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को चुना है.
नाम की सिफारिश
‘नेशनल मिशन असाइनमेंट बोर्ड’ ने दो गगनयात्रियों ग्रुप कैप्टन शुक्ला (चीफ) और ग्रुप कैप्टन नायर के नाम की सिफारिश की है.
गगनयात्री चुने गए
इसरो ने बताया कि ये दोनों गगनयात्री अगस्त, 2024 के पहले हफ्ते से मिशन के लिए अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे.
कौन हैं शुभांशु शुक्ला
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने अलीगंज के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की है. उन्हें 2006 में फाइटर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था.
कितना अनुभव
शुभांशु ने 2,000 से अधिक उड़ान घंटों के साथ 16 से अधिक वर्षों तक उस भूमिका को निभाया है.
कब जन्म हुआ
शुभांशु का जन्म 10 अक्तूबर 1985 को हुआ था. शुभांशु शुक्ला 17 जून 2006 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में नियुक्त हुए थे.
ये विमान उड़ा चुके हैं
शुभांशु ने 14 साल की उम्र में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में शामिल होने का मन बना लिया था. उन्होंने एसयू-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर, एएन-32 समेत कई तरह के विमान उड़ाए हैं.
इन गतिविधियों में शामिल
अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर पर अपने समय के दौरान अंतरिक्ष यात्री वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और अंतरिक्ष-आउटरीच गतिविधियों में भी शामिल होंगे.
अंतरिक्ष उड़ान को मजबूत करेगा
यह मिशन भारत के ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम के लिए बहुमूल्य अनुभव प्रदान करेगा. साथ ही ये इसरो और नासा के बीच अंतरिक्ष उड़ान सहयोग को मजबूत करेगा.
इसी महीने ट्रेनिंग
इसरो के मुताबिक, गगनयात्री शुभांशु शुक्ला इसी महीने के पहले सप्ताह से मिशन के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे.