सफेदी नहीं है स्वस्थ दांतों की निशानी, जानें हेल्दी दांतों का असली रंग

Healthy Teeth Colour: हर व्यक्ति रोजाना अपने दांतों के साफ रखने के लिए ब्रश का प्रयोग करता है. हालंकि आप सभी को मालूम नहीं होगा कि हेल्दी दांतों का असली रंग सिर्फ सफेद नहीं होता है.

राहुल मिश्रा Nov 19, 2024, 21:38 PM IST
1/10

सफेदी नहीं है स्वस्थ दांतों की निशानी, जानें किस हेल्दी दांतों का असली रंग

2/10

दांत

दांत मानव शरीर के अभिन्न अंग हैं. दांतों के ही कारण ही लोग खाने का आसानी से काटकर और चबाकर खा सकते हैं. आसान शब्दों में कहें तो आहार का गले से उतरने योग्य दांत ही बनाते हैं. 

3/10

हेल्दी दांत

ऐसा माना जाता है कि हेल्दी दांतों का रंग सफेद होता है. लेकिन ऐसा सच नहीं है. क्योंकि लाइफटाइम डेंटल गेन्सविले के रिसर्च के अनुसार दांतों का असली रंग सिर्फ सफेद ही नहीं होता है. यह हर इंसान के अनुसार अलग-अलग होते हैं. 

4/10

दांतों का रंग

हेल्दी दांतों का रंग सफेद के साथ-साथ हल्का पीला से लेकर लाल और भूरा तक हो सकता है. यह इनकी संरचना और इनमेल की मोटाई पर निर्भर करता है. 

5/10

इनमेल

दांतों की सबसे बाहरी परत इनमेल कहलाती है. यह एक पारदर्शी परता होती है. जोकि थोड़ी पीली भी दिख सकती है. इनमेल की मोटाई और चिकनाई पर ही दांतों का रंग निर्भर रहता है. 

6/10

डेंटिन

इनमेल की नीचे की परत को डेंटिन के नाम से जाना जाता है. यह स्वाभाविक तौर पर पीले रंग की होती है. यह दांतों की कोशिकाओं से मिलकर बनती है.

7/10

अत्यधिक पीला

हालांकि दांतों का रंग अत्यधिक पीला होना बीमारी या दांतों की सड़न जैसी समस्याओं के संकेत के रूप में काम करता है. सरल भाषा में कहें तो अत्यधिक पीले रंग के दांत अस्वस्थ होते हैं. 

8/10

जांच

ऐसे में आपको तुरंत दांत के डॉक्टर के पास जाकर अपने दांतों का चैकअप कराना चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से हमारे से दुर्गंध आनी शुरू हो जाती है.

9/10

कैसे रखें स्वस्थ

अपने दांतों को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना हेल्दी आदतों का पालन करें. जैसे की दिन में दो बार ब्रश करें. समय-समय पर दांतों की जांच करवाएं इत्यादि. 

10/10

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. यह केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और इसे योग्य चिकित्सा पेशेवरों द्वारा प्रदान की गई सलाह का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link