New Year 2025 Party: नए साल पर उत्तराखंड में खूब छलकेंगे जाम, होटल-रिसॉर्ट से रेस्तरां तक फुल

उत्तराखंड में इस बार नए साल के जश्न की रौनक अलग ही देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में पर्यटक देवभूमि पहुंचे हैं. जश्न के लिए होटलों और रिजॉर्ट्स में शराब के महंगे से महंगे ब्रांड तक पर्यटकों के लिए मंगाए गए हैं. जानिए कैसी है तैयारी?

पूजा सिंह Dec 31, 2024, 14:14 PM IST
1/8

New Year 2025 Party: उत्तराखंड में नए साल के जश्न की रौनक देखते बन रही है. न्यू ईयर के शानदार वेलकम के लिए बड़ी संख्या में सैलानी भी पहुंच गए हैं. होटलों में कमरे फुल हो चुके हैं. वहीं होटलों और रिजॉर्ट्स में शराब के महंगे से महंगे ब्रांड तक पर्यटकों के लिए मंगाए गए हैं. 

2/8

आबकारी विभाग से अनुमति

रामनगर में 90 होटलों और रिजॉर्ट्स को शराब पिलाने के लिए आबकारी विभाग से अनुमति ली गई है. पिछले साल करीब 50 होटल रिजॉर्ट ने शराब पिलाने के लाइसेंस लिए थे. इस बार 70 से 75 लोगों ने शराब के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था.

3/8

शराब पिलाने का लाइसेंस

15 ऐसे होटल रिजॉर्ट हैं, जहां पूरे साल शराब पिलाने का लाइसेंस लिया हुआ है. लाइसेंस लेने के लिए आबकारी विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा रहा है. जिसमें शराब के ब्रांड और उसकी बोतल की संख्या की जानकारी देनी जरूरी है.

4/8

खूब टकराएंगे जाम से जाम

इस बार न्यू ईयर की पार्टी में खूब जाम से जाम टकराएंगे. माना जा रहा था कि 31 दिसंबर मंगलवार को होने की वजह से इस बार होटलों और रिजॉर्ट्स में कम शराब पिलाई जाएगी, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा शराब पीने और पिलाने की अनुमति ली गई है.

5/8

ध्यान रखें ये बात

रिपोर्ट्स की मानें तो सभी होटल और रिजॉर्ट ने दो दिन के लिए अस्थाई लाइसेंस लिया हुआ है. दो दिन का लाइसेंस लेने में कुल करीब 15 हजार रुपये का खर्चा है. चेकिंग के दौरान बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले होटलों और रिजॉर्ट्स पर कार्रवाई की जाएगी.

6/8

पुलिस की नजर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन में किसी तरह का कोई खलल ना पड़े, इसके चलते पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम क‍िए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है.

7/8

कठोर कार्रवाई

शराब के नशे में मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई होगी. रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीड और स्टंट ड्राइविंग करने वाले चालकों को बख्शा नहीं जाएगा.

8/8

अराजक तत्वों पर नजर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर फायर यूनिट को सक्रिय व तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पैदल गश्त, चीता मोबाइल और हाईवे पेट्रोल यूनिट को अलर्ट मोड पर हैं. अराजक तत्वों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link